Posted inबॉलीवुड

रणवीर से लेकर संजय दत्त तक, ‘धुरंधर’ में किसने निभाया किस माफिया का किरदार?

Ranveer-Se-Lekar-Sanjay-Dutta-Tak-Dhurandhar-Mein-Kisne-Nibhaya-Kis-Maafiya-Ka-Kirdar
ranveer-se-lekar-sanjay-dutta-tak-dhurandhar-mein-kisne-nibhaya-kis-maafiya-ka-kirdar

Dhurandhar: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है और शुरुआती तीन दिनों में ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है। खास बात यह है कि इस स्पाई एक्शन थ्रिलर मूवी में कई किरदार सच्ची घटनाओं और रियल-लाइफ पर्सनैलिटीज पर आधारित हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस एक्टर ने कौन सा वास्तविक किरदार निभाया है? आइए जानते हैं….

Dhurandhar में किसने निभाया किस माफिया का किरदार

Dhurandhar
Dhurandhar

इस फिल्म (Dhurandhar) का सबसे बड़ा आकर्षण रहे है रणवीर सिंह, जिन्होंने एक अंडरकवर एजेंट हमजा अली मजारी/ जसकीरत सिंह की भूमिका निभाई है। यह किरदार पाकिस्तान और भारत के बीच गुप्त मिशनों पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रोल भारतीय खुफिया एजेंसी के उन अधिकारियों से प्रेरित है जिन्होंने सीमा पार जाकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिए।

वहीं अक्षय खन्ना ने फिल्म में कुख्यात गैंगस्टर रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जिसे ल्यारी का रॉबिन हुड भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: 18 साल बाद बंद होने वाला है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिया जवाब 

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के किरदार में नजर आए संजय दत्त

आपको बता दें, धुरंधर (Dhurandhar) में संजय दत्त पाकिस्तान के फेमस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट चौधरी असलम खान के किरदार में नजर आए है, उन्होंने मुंबई के दाऊद इब्राहिम जैसे गैंग के पाकिस्तान में मौजूद नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की थी। 2014 में एक धमाके में उनकी मौत हो गई थी। संजय दत्त ने इस किरदार में गंभीरता, गुस्सा और सिस्टम से लड़ने वाला रवैया बखूबी पेश किया है।

सुरक्षा सलाहकार के किरदार में नजर आए आर माधवन

आपको बता दें, इस फिल्म में आर. माधवन एक महत्वपूर्ण खुफिया अधिकारी अजय सान्याल के किरदार में नजर आए हैं। यह किरदार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, खासकर अजीत डोवाल से प्रेरित बताया जा रहा है।

फिल्म (Dhurandhar) में अरजुन रामपाल भी एक खतरनाक आतंकवादी के किरदार में नजर आए हैं, जिसका किरदार कथित रूप से इलियास कश्मीरी जैसे आतंकी व्यक्तित्व से प्रभावित है। जिसे अल- कायदा का वरिष्ठ कमांडर माना जाता था।

यह भी पढ़ें: Dharmendra 90th Birth Anniversary: धर्मेंद्र की वो 5 फिल्में, जिन्हें देखकर आज भी दिल कहता है – हीमैन तो यही था

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...