Posted inबॉलीवुड

रणवीर सिंह का बॉक्स ऑफिस धमाका, कमाई में शाहरुख–प्रभास को छोड़ा पीछे

Ranveer-Singh-Ka-Box-Office-Dhama-Kamai-Me-Shahrukh-Prabhas-Ko-Chodha-Picha
ranveer-singh-ka-box-office-dhama-kamai-me-shahrukh-prabhas-ko-chodha-picha

Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। भारत में जबरदस्त कमाई के बाद अब फिल्म विदेशी बॉक्स ऑफिस में भी जमकर कमाई कर रही है। लगातार मजबूत कलेक्शन और दर्शकों से मिल रहे प्यार के बीच, रणवीर सिंह ने कमाई के मामले में शाह रुख खान और प्रभास जैसे स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

धुरंधर ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस में रचा इतिहास

Ranveer Singh
Ranveer Singh

दरअसल, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर ऐसा इतिहास रच दिया है, जिससे शाहरुख खान और प्रभास की बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी टूट गए हैं। फिल्म के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने महज 10 दिनों में ओवरसीज मार्केट से 120 करोड़ रुपये से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन किया है। डॉलर में देखें तो यह कमाई 13 मिलियन डॉलर से ज्यादा बैठती है, जो रणवीर सिंह के करियर के साथ-साथ बॉलीवुड के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचते ही छाया लियोनेल मेसी का जलवा, ICC चेयरमैन जयशाह ने दिया खास तोहफा

10 मिलियन से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन

आपको बता दें, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के करियर में ‘धुरंधर’ छठवीं ऐसी फिल्म है, जिसने 10 मिलियन से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है। इससे पहले भी रणवीर सिंह की पांच फिल्में विदेशी बाजार में इस आंकड़े को पार कर चुकी हैं। इस लिस्ट में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘सिंबा’, ‘गली बॉय’, ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं, जो ओवरसीज मार्केट में रणवीर सिंह की मजबूत पकड़ को साफ तौर पर दर्शाती हैं।

शाहरुख, प्रभास को छोड़ा पीछे

आपको बता दें, बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान को अमेरिका का पावर स्टार माना जाता है और यह भी कहां जाता है कि वहां उनकी बराबरी पर फिलहाल कोई स्टार नहीं है। अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 13 फिल्मों ने 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन किया है। हालांकि, किंग खान के बाद इस लिस्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम आता है, जिनकी 8 फिल्मों ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन करते हुए यह आंकड़ा पार किया है। इससे साफ है कि ओवरसीज मार्केट में रणवीर सिंह की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें: SMAT 2025 के 5 चमकते सितारे जिन पर IPL 2026 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी लगाएंगी दांव

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...