Rashmika Mandanna: साउथ इंडस्ट्री के दो लोकप्रिय सितारे, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा, न्यूयॉर्क शहर में 43वें इंडिया डे परेड के दौरान एक साथ नज़र आए. दोनों को इस तरह साथ देखा गया. ऐसे में लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कि रश्मिका और विजय कब दूल्हा-दुल्हन बनने वाले हैं और दोनों कब इस दिन सात फेरे लेंगे?
कैसा रिश्ता है दोनों के बीच?

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में से एक हैं. इन्हें साथ देखने के बाद लोग फिर से इनके रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे हैं. उन्हें 43वें इंडिया डे परेड में साथ देखा गया. जैसे ही उन्हें साथ देखा गया, सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते की चर्चाएँ तेज़ हो गईं.
इससे पहले भी दोनों अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की. हमेशा यही कहा कि वे अच्छे दोस्त हैं.
Also Read…चहल समेत बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का टी20 करियर, कभी नहीं आएंगे मैदान में नज़र
Rashmika और विजय दिख रहे थे कमाल
They are movie #VijayDeverakonda #RashmikaMandannapic.twitter.com/70q6kAHp7j
— Aristotle (@goLoko77) August 19, 2025
इस वायरल वीडियो में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस दौरान विजय, रश्मिका का खास ख्याल रखते हुए भी नजर आए. यही वजह है कि फैन्स को फिर से लगने लगा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
कैमरे में रश्मिका और विजय का एक क्यूट मोमेंट भी दिख रहा है. जब दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. बस में चढ़ते हुए दोनों ने तिरंगा भी लहराया. विजय शेरवानी में बेहद जंच रहे थे, जबकि रश्मिका लाल साड़ी में कमाल की खूबसूरत लग रही थीं.
जानें कब होगी शादी?
हालाँकि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय की शादी की अफवाहें ज़ोरों पर हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. न्यूयॉर्क में उनकी साथ में मौजूदगी, सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें और एक-दूसरे की तारीफ़ों ने फैन्स को यकीन दिला दिया है कि कुछ तो चल रहा है.
फिर भी, शादी की खबरें अभी सिर्फ़ अटकलें ही हैं. प्रशंसक उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं जब यह जोड़ा अपनी ‘गीता गोविंदम’ को असल ज़िंदगी में साकार करेगा। क्या आपको लगता है कि यह जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगा, या यह सिर्फ़ प्रशंसकों की ख्वाहिश है?
Rashmika Mandanna से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें