Rekha-Loves-Amitabh-Bachchan-Openly-Confessed

Amitabh bachchan : बॉलिवुड की दीवा रेखा और बॉलिवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के रिश्ते को लेकर लगातार चर्चाएं होती ही रहती हैं, कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि रेखा अपनी मांग में अमिताभ के नाम का ही सिंदूर लगाती हैं। हालांकि अमिताभ (Amitabh bachchan) ने इस रिश्ते को लेकर कभी भी सीधा बयान नहीं दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं रेखा ने एक बार सरेआम ये कबूल कर लिया था की वो अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) से बहुत सारा प्यार करती हैं।

Amitabh bachchan से प्यार करती हैं रेखा

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

भले ही बिग बी ने रेखा के प्यार को कभी नहीं कबूला हो लेकिन रेखा हमेशा से ही दिल ही दिल उनसे प्यार करती थी, और रेखा ने इस बात का खुलासा 2001 में ही कर दिया था। दरअसल साल 2001 में रेखा से सिमी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में सवाल किया था कि क्यो उन्हें कभी अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) से प्यार हुआ है? तब रेखा पहले तो ये सवाल सुनके थोड़ा सा हंसी और फिर उन्होंने सीधे शब्दों में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘बिल्कुल, ये तो बहुत ही बेवकूफों वाला सवाल है।’ इसी दौरान रेखा ने आगे कहा,

“मुझे अभी तक ऐसा कोई इंसान नहीं मिला जिसे अमिताभ से प्यार ना हो। फिर मैं कैसे उनसे प्यार किए बिना रह सकती हूं। बेशक मैं उनसे प्रेम करती हूं और दुनिया भर का प्रेम आप ले लीजिए और उसमें थोड़ा सा और जोड़ लीजिए। मैं उनसे इतना ज्यादा प्रेम करती हूं।”

नहीं था रेखा और Amitabh bachchan का व्यक्तिगत संबंध

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

सिमी ग्रेवाल  से की गई इस बातचीत के दौरान बेशक रेखा ने अमिताभ (Amitabh bachchan) के लिए प्यार कबूला हो लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अमिताभ (Amitabh bachchan) से साथ उनका कभी भी कोई निजी संबंध नहीं रहा। उन्होंने इस दौरान कहा था कि, ‘अमिताभ के साथ मेरा कभी भी कोई निजी संबंध नहीं था, और यही सच है। कभी भी नहीं रहा। कई बार उठे विवादों और अटकलों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं थी”। उसी दौरान उन्होंने  जया बच्चन को लेकर कहा की  “वो मेरी दीदीभाई थीं और अब भी हैं। चाहे जो कुछ भी हो जाए, उसे कोई नहीं छीन सकता”। साथ ही उन्होंने जया की तारीफ करते हुए कहा था कि “दीदीभाई बहुत ही ज्यादा समझदार हैं। मुझे अभी तक ऐसी महिला नहीं मिली है जो दीदीभाई जितनी एकजुट हो”

जया को हो गई थी अफेयर की खबर

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

1969 में बॉलिवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री करने वाली रेखा फिल्मी दुनिया में काफी जल्दी पॉपुलर हो गई थीं और देखते ही देखते बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं। अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी रेखा ने अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के साथ कई फिल्मों में काम किया हौ और इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया है। रेखा ने अमिताभ के साथ सिलसिला, मिस्टर नटवरलाल, नमक हराम, अलाप, खून पसीना, दो अंजाने और मुकद्दर का सिकंदर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।

वहीं, बताया जाता है कि 1976 में जब फिल्म ‘दो अनजाने’ रिलीज हुई थी तो ऐसी अफवाहें थी की ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जबकि 1973 में अमिताभ और जया की शादी हो चुकी थी। ऐसे में जब इस अफेयर की खबर जया तक पहुंची तो बिग बी और रेखा को अलग होना पड़ा था और तब से ही इन दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया।

इंसान से कुत्ता बनने के लिए खर्च किए लाखों, अब बनना चाहता है भेड़िया, सामने आया ये अजीबो-गरीब मामला, जानकर पकड़ लेंगे माथा