Aman Siddiqui: साल 2008 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म ‘भूतनाथ’ को बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी ने पसंद किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक भूत के रोल में नजर आए थे,जो कभी लोगों को हंंसने पर मजबूर कर देता है। फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) को देखा गया था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम अमन था। लेकिन प्यार से लोग उसे बंकू बुलाते थे। फिल्म को रिलीज हुए 16 साल से अधिक समय हो गया है और इतने सालों बाद कैसे दिखते हैं और क्या करते हैं भूतनाथ के बंकू चलिए जानते हैं।
बड़े हो गए हैं बंकू उर्फ Aman Siddiqui
https://www.instagram.com/reel/Cy3PJgeLSM1/?utm_source=ig_web_copy_link
भूतनाथ के छोटे बंकू उर्फ अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) अब बड़े हो गए हैं। उनकी एक लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में वे हाथ में लाल रंग की जैकेट पकड़े दिख रहे हैं। इसी के साथ वे कार्गो पैंट और टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। कई लोग तो फोटो को देखने के बाद एक्टर को पहचान ही नहीं पाए। इस बात में कोई शक नहीं है कि अमन का लुक इतने सालों में काफी बदल गया है। ऐसे में लोग उन्हें देखकर पहचानने से इनकार कर दें तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी।
अमिताभ बच्चन संग जमी थी अमन की केमिस्ट्री

फिल्म भूतनाथ में अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। खासकर अमन की क्यूटनेस लोगो को खूब पसंद आई थी। इसके बाद भूतनाथ रिटर्न्स भी आई,लेकिन इसमें अमन सिद्दीकी नजर नहीं आए। इसके बाद अमन को साल 2013 में शिवालिक नाम की एक फिल्म में भी देखा गया। ये बात और है कि पहचान उन्हें भूतनाथ में बंकू का रोल निभाकर ही हासिल हुई।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं अमन सिद्दीकी
https://www.instagram.com/p/CtV7369J63I/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म के रिलीज के 16 साल बाद अब अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) काफी बड़े हो चुके हैं। उन्होंंने एक्टिंग छोड़ अब अपना दूसरा करियर चुन लिया है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन तस्वीरों में बंकू उर्फ अमन सिद्दीकी को देखकर पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। हालांकि वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CFHocaGgxMQ/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) को इन तस्वीरों में परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं। यहां तक कि मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में उन्होंने परफॉर्म भी किया था। बता दें कि, फिल्म भूतनाथ से पहले उन्होंने कई टीवी एड्स के लिए भी काम किया था
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब क्रिकेटर्स की पत्नियां मुश्किल समय में अपने पतियों की बनी ढाल, झांसी की रानी बन किया दुश्मनों पर हमला
शुभमन गिल की जगह खाने आया उन्हीं का लंगोटिया यार, आखिरी 3 टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ करेगा रिप्लेस