मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से विवादों में घिर चुकी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की लाइफ एक बार फिर से धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है। पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हो चुकी एक्ट्रेस एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़ने लगी हैं। इस बीच उन्होंने अपनी एक बेहद ही हॉट तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की है, जिसमें उनका बिल्कुल ही अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
रिया चक्रवर्ती का दिखा अलग अंदाज
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बेहद हॉट नजर आ रही हैं। इस फोटो में उनका बोल्ड लुक देखते ही बन रहा है। बता दें कि, तस्वीर में रिया ने सिल्वर शेड की ग्लैमरस वीलिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस आउटफिट को रिया ने काफी शानदार तरीके से कैरी किया है। उन्होंने इसके साथ मैचिंग का व्हाइट स्टोन वाला नेकपीस भी किया है। यहां उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और काफी लाइट मेकअप किया है।
रिया की लोगों ने जमकर की तारीफ
सामने आई तस्वीरों में रिया के बाल खुले हुए हैं और वह कमर पर हाथ रखकर पोज दे रही हैं। उनका ये स्टाइल सभी को पसंद आ रहा है। रिया ने अपनी पोस्ट के साथ जो कैप्शन लिखा उसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। रिया ने लिखा- ‘किसी को भी अपनी चमक कम न करने दें, परवाह किए बिना चमकें।’ रिया के इस अंदाज को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स ने उनकी तारीफें करते हुए कई कमेंट्स किए हैं। दूसरी ओर कुछ लोगों ने हार्ट वाले इमोजी बनाकर रिया की तारीफ की है।
हाल ही में रिसेप्शन पार्टी पर हुई थी स्पॉट
https://www.instagram.com/p/CaobBZDKBou/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था साथ ही वह काफी ट्रोल भी हुई थी तभी से ही एक्ट्रेस ने लाइमलाइट से दूरी बना ली थी। काफी समय बाद वह फिर से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ कनेक्ट होने की कोशिश कर रही है। हाल ही में वह अभिनेता फरहान अख्तर की रिसेफ्शन पार्टी पर भी स्पॉट की गई थी, जहां उन्होंने ऑरेंज कलर की ड्रेस में तस्वीरों के लिए पोज दिए थे।