Tujhe Meri Kasam: रितेश-जेनेलिया की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ (Tujhe Meri Kasam) को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था। आपको बता दें, यह फिल्म 3 जनवरी, 2003 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का निर्देशन विजय भास्कर ने किया था। इन दिनों दशकों पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में दुबारा रिलीज किया जा रहा है।
सिनेमाघरों में दर्शक पुरानी हिट फिल्में देखने उमड़ रहे हैं। बहुत सारी क्लासिक फिल्में दोबारा थिएटर में लौट आई हैं। इसी कड़ी में लगभग 20 साल बाद रितेश और जेनेलिया की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ (Tujhe Meri Kasam) एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
13 सितंबर को रिलीज होगी Tujhe Meri Kasam फिल्म
‘तुझे मेरी कसम’ (Tujhe Meri Kasam) 13 सितंबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रितेश और जेनेलिया ने इस खबर की जानकारी दी और अपना उस्ताह साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘यहीं से सब कुछ शुरू हुआ। ‘तुझे मेरी कसम’ (Tujhe Meri Kasam), हमारी पहली फिल्म 3 जनवरी, 2003 को रिलीज हुई थी, हम दशकों से फिल्म पर बरस रहे सभी प्यार के लिए हमेशा आभारी हैं। ‘तुझे मेरी कसम’ 13 सितंबर को फिर से रिलीज होगी। जाओ इसे देखो।’
क्रिकेट को बिजनेस बना चुका है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! सिर्फ पैसा कमाने के लिए खेलता है मैच
एक्टर ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी
रितेश देशमुख ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि ‘तुझे मेरी कसम’ (Tujhe Meri Kasam) सिनेमाघरों में वापस आ रही है। यह फिल्म न केवल मेरी पहली फिल्म थी, बल्कि मेरे जीवन में कुछ खूबसूरत शुरुआत भी थी। उन शुरुआती दिनों को फिर से देखना और इस खास पल को एक बार फिर अपने प्रशंसकों के साथ साझा करना अद्भुत है। 13 सितंबर को मिलते हैं”
टीवी की ‘अंगूरी भाभी’ की शादी की डेट हुई तय! इस एक्टर के साथ लेंगी सात फेरे, कहलाएगी तीसरी बीवी