Ritesh-Genelias-Tujhe-Meri-Kasam-Will-Be-Re-Released-In-Theaters-After-20-Years-Know-When

13 सितंबर को रिलीज होगी Tujhe Meri Kasam फिल्म

Tujhe Meri Kasam
Tujhe Meri Kasam

‘तुझे मेरी कसम’ (Tujhe Meri Kasam) 13 सितंबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रितेश और जेनेलिया ने इस खबर की जानकारी दी और अपना उस्ताह साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘यहीं से सब कुछ शुरू हुआ। ‘तुझे मेरी कसम’ (Tujhe Meri Kasam), हमारी पहली फिल्म 3 जनवरी, 2003 को रिलीज हुई थी, हम दशकों से फिल्म पर बरस रहे सभी प्यार के लिए हमेशा आभारी हैं। ‘तुझे मेरी कसम’ 13 सितंबर को फिर से रिलीज होगी। जाओ इसे देखो।’

क्रिकेट को बिजनेस बना चुका है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी! सिर्फ पैसा कमाने के लिए खेलता है मैच

एक्टर ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी

Tujhe Meri Kasam
Tujhe Meri Kasam

रितेश देशमुख ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।  उन्होंने लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि ‘तुझे मेरी कसम’ (Tujhe Meri Kasam) सिनेमाघरों में वापस आ रही है।  यह फिल्म न केवल मेरी पहली फिल्म थी, बल्कि मेरे जीवन में कुछ खूबसूरत शुरुआत भी थी।  उन शुरुआती दिनों को फिर से देखना और इस खास पल को एक बार फिर अपने प्रशंसकों के साथ साझा करना अद्भुत है।  13 सितंबर को मिलते हैं”

टीवी की ‘अंगूरी भाभी’ की शादी की डेट हुई तय! इस एक्टर के साथ लेंगी सात फेरे, कहलाएगी तीसरी बीवी 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...