Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) खूब सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. एल्विश यादव (Elvish Yadav) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लोग उन्हें प्यार से राव साहब कहते हैं. फैन्स एल्विश के बारे में हर खबर जानते हैं. फैन्स उनकी लव लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। सिंगर का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है. इस बार फिर उनका नाम एक और एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं.
Elvish Yadav ने शेयर की तस्वीरें
View this post on Instagram
एल्विश यादव (Elvish Yadav) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। फैन्स को उनके बारे में सारी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए मिलती है. हाल ही में सिंगर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों में एक्ट्रेस जन्नत जुबैर एल्विश यादव के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. हाल ही में जन्नत के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं, जिसके बाद से लोग उनके अफेयर के कयास लगा रहे हैं.
Also Read….बिग बॉस 19 में डबल धमाका! ये दो कंटेस्टेंट्स घर से होंगे उड़न छू, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
दोनों ने दिए रोमांटिक पोज़

तस्वीरों में जन्नत गुलाबी रंग की साड़ी पहने नज़र आ रही हैं. वह एल्विश यादव (Elvish Yadav) की बाहों में रोमांटिक अंदाज़ में खड़ी हैं. एल्विश सफेद रंग के प्रिंटेड कुर्ते में नज़र आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में एल्विश और जन्नत कार में बैठे हैं. दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह तस्वीर हाईवे पर ली गई है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एल्विश ने कैप्शन में लिखा- तेरे दिल पे हक मेरा है.
फैन्स के कमैंट्स
जन्नत और एल्विश (Elvish Yadav) की तस्वीरों पर फैन्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई नई भाभी। दूसरे यूजर ने लिखा- सिस्टम हैंग अगेन. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि एल्विश और जन्नत डेट कर रहे हैं. लेकिन हो सकता है कि यह तस्वीर एल्विश के नए गाने की हो, क्योंकि दोनों जल्द ही एक गाने में साथ नज़र आने वाले हैं।