मुंबई, Rubina Dilaik: बिग बॉस सीजन 14 की विनर और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के साथ-साथ अपने गुस्से के लिए भी जानी जाती है। मालूम हो कि, टीवी की सुंदर-सुशील बहु रुबीना दिलैक का गुस्सा काफी खतरनाक है, बिग बॉस में अक्सर वह अपने विरोधियों पर बरस पड़ती थी। हालांकि एक्ट्रेस (Rubina Dilaik) बिना वजह गुस्सा नहीं करती है उनके ऐसा करने के पीछे बड़ी वजह होती हैं। इसी बीच हाल ही में रुबीना ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
Rubina Dilaik ने लगाई हेटर्स की क्लास
दरअसल, बीते शुक्रवार को रुबीना दिलैक ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘लोग पहले तस्वीरें लेते हैं, और फिर पूछते हैं, ‘मैडम कौन से सीरियल में आते हो? या सबसे अच्छा ये है कि ‘आप एक्टर हो? …ये तारीफ है या अपमान? मैं थोड़ी कंफ्यूज हूं।’ दरअसल ऐसा सिर्फ रुबीना के साथ ही नहीं कई और सेलिब्रिटी के साथ हो चुका है। अनजान लोग किसी हस्ती के पास भीड़ देख हैरान हो जाते हैं, इसी बीच वो भी उनके साथ तस्वीर लेने की कोशिश करते हैं।
पहले भी दे चुकी हैं मुंहतोड़ जवाब
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुई जब एक्ट्रेस ने हेटर्स को अच्छे से झाड़ा हो। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर वह ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती नजर आती है। रुबीना ने बीते दिनों ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया था। पिछले साल 2021 में रुबीना ने अपना थोड़ा वजन क्या बढ़ा लिया, ट्रोलर्स ने उनको घेर लिया। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर टोलर्स को फटकार लगाई।
People take pictures first, and then ask, “Madam kaunse Serial mein Ate ho?” Or the best is “ Aap Actor ho?” … Is this a compliment or an insult? I am quite confused here
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) April 15, 2022
Rubina Dilaik का बोल्ड लुक आया सामने
मालूम हो कि, एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। हालांकि इन दिनों वह पर्दे से दूर है लेकिन, वह दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। इसी बीच हाल ही में उनका बोल्ड लुक सामने आया है। रुबीना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई है जिसमें वह काफी अलग नजर आ रही है।
https://www.instagram.com/p/CcXgBcDJVrL/?utm_source=ig_web_copy_link