Saif Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब यानि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में भर्ती किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। कहा जा रहा है कि उनके घुटने की सर्जरी की गई है। हालांकि, सैफ को चोट कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। हॉस्पिटल में सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी मौजूद हैं।
Saif Ali Khan हुए हॉस्पिटल में एडमिट
रिपोर्ट के अनुसार, आज सोमवार 22 जनवरी को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। हॉस्पिटल में उनके साथ पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी मौजूद हैं। इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान शायद सैफ को ये चोट लगी हैं। एक्टर के घुटने में फ्रैक्चर बताया गया है। बता दें कि कोकिलाबेन हॉस्पिटल की ओर से भी सैफ अली खान की सर्जरी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ना ही सैफ और करीना ने सोशल मीडिया हैंडल पर घायल होने का कोई अपडेट दिया है।
साउथ फिल्म ‘देवारा’ की कर रहे हैं शूटिंग
BHAIRA. #Devara pic.twitter.com/8S8VmpMTzx
— Devara (@DevaraMovie) August 16, 2023
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिलहाल साउथ की फिल्म देवारा में काम कर रहे हैं। इसमें वह ‘भहीरा’ का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी हैं। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। हो सकता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सैफ अली खान को चोट लगी हो, लेकिन अभी असली वजह सामने नहीं आई है।
शूटिंग के दौरान कई बार हुए घायल
एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) शूटिंग के दौरान कई बार घायल हो चुके हैं। साल 2016 में आई ‘रंगून’ फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। इससे पहले ‘क्या कहना’ के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान भी सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाइक पर स्टंट करते हुए सैफ फिसल गए थे और उनके सिर पर चोट लग गई थी। जिसके बाद कई दिनों तक उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट रहना पड़ा था।