इन 3 कमियों की वजह से नहीं चल सकी सैफ और अमृता सिंह की शादी, हो गया था तलाक

मुंबई: शादी का बंधन दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है. शादी से पहले अक्सर लोग अपने पार्टनर की खूबियों और कमियों को अच्छे से जानने की कोशिश करते हैं. ऐसे में यह बात सभी के लिए जरुरी हैं कि शादी करने के लिए पार्टनर में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए? यह हर व्यक्ति अपनी पर्सनालिटी और सोच के हिसाब से सोचता है. आज इस पोस्ट के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सैफ अली खान के बारे में बताने जा रहे हैं. जानिए वह इसके बारे में क्या सोचते हैं.

इन 3 कमियों की वजह से नहीं चल सकी सैफ और अमृता सिंह की शादी, हो गया था तलाक

बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान अपने एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करते हैं. सैफ अली खान अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं और वह मौजूदा समय में फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. सैफ अली खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से ख़बरों में रहते हैं.

जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस अमृता सिंह  से साल1991 में की थी. अमृता उम्र में उनसे 11 साल बड़ी हैं. वहीँ उन्होंने दूसरी शादी बॉलीवुड की फैशन आइकॉन करीना कपूर से की हैं.

इन 3 कमियों की वजह से नहीं चल सकी सैफ और अमृता सिंह की शादी, हो गया था तलाक

सैफ अली खान ने कहा था कम उम्र की लड़की से शादी चाहिए करनी, जो जजमेंटल न हो

बता दें सैफ से अमृता सिंह उम्र में काफी बड़ी थीं, लेकिन वह दुनिया की परवाह किए बगैर उनसे शादी कर ली थी. हालाँकि शादी के करीब 13 साल के बाद 2004 में दोनों तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. अब ये सवाल मन में जरूर आता है कि आखिर सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक क्यों हुआ? आखिर किस वजह से अभिनेता ने अमृता सिंह से रिश्ता तोड़ लिया? आखिर सैफ अली खान को उनके अंदर ऐसी कौन सी कमियां नजर आई थीं, जिसके चलते बात तलाक तक पहुंच गई.

इन 3 कमियों की वजह से नहीं चल सकी सैफ और अमृता सिंह की शादी, हो गया था तलाक

आपको बता दें कि जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से रिश्ता तोड़ लिया तो बाद में उन्होंने खुद से 10 साल छोटी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा करीना कपूर से शादी कर ली. सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी. वहीँ एक इंटरव्यू के दौरान एज गैप पर चर्चा चल रही थी. तभी सैफ अली खान ने यह बताया था कि जिससे शादी कर रहे हैं, उस पार्टनर के अंदर कौन-कौन सी खूबियां होनी चाहिए? यह जानना बहुत जरुरी है.

सैफ अली खान का मानना है बीवी ऐसी हो जिसके साथ आओ कर सकें फन

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कम उम्र की लड़की से शादी करने की सलाह दी थी. सैफ अली खान ने कहा था कि लड़की ऐसी होनी चाहिए जिसके साथ आप फन कर सकें. इस दौरान सैफ अली खान ने अपने फ्यूचर पार्टनर में तीन चीजों पर ध्यान देने को कहा था- फनी, खूबसूरत और नॉन जजमेंटल. जब सैफ अली खान ने यह इंटरव्यू दिया तो उसके बाद कई प्रकार के सवाल खड़े होने लगे.

इन 3 कमियों की वजह से नहीं चल सकी सैफ और अमृता सिंह की शादी, हो गया था तलाक

सभी लोग यह सोचने लगे थे की कही सैफ ने अमृता को इसलिए तलाक तो नहीं दिया क्योंकि उनमे ये तीनों खूबियां नहीं थी. वहीं अगर हम करीना कपूर की बात करें तो वह अमृता सिंह से ज्यादा हॉट दिखती हैं. भले ही सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक ले लिया है परंतु आज भी एक्टर उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान से अच्छा रिश्ता रखते हैं. सैफ अली खान को सारा अली खान और इब्राहिम खान के साथ कई बार स्पॉट किया गया है.

इन 3 कमियों की वजह से नहीं चल सकी सैफ और अमृता सिंह की शादी, हो गया था तलाक

‘टशन’ के दौरान सैफ और करीना कपूर आए थे करीब, हो गया प्यार कर ली शादी  

वहीं अगर करीना कपूर और सैफ अली खान की प्रेम खानी की बात करें तो बता दें कि पहले एक्ट्रेस का शाहिद कपूर से प्यार करती थीं और इन दोनों का लव अफेयर काफी सालों तक चला. ऐसा बताया जाता है कि फिल्म “जब वी मेट” की शूटिंग के अंत तक इन दोनों के बीच का रिश्ता बिगड़ गया था और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

इन 3 कमियों की वजह से नहीं चल सकी सैफ और अमृता सिंह की शादी, हो गया था तलाक

वहीँ शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद करीना कपूर बहुत ज्यादा दुखी रहने लगी थीं. उस दौरान सैफ अली खान उनका सहारा बन गए. जिसके बाद फिल्म “टशन” में साथ काम करने के दौरान दोनों बेहद करीब आ गए. इसके बाद दोनों को प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों ने साल 2012 में विवाह के बंधन में बंध गए.  अब सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान के माता-पिता हैं.

इन 3 कमियों की वजह से नहीं चल सकी सैफ और अमृता सिंह की शादी, हो गया था तलाक