Salman Khan Falls Victim To A Serious Illness, Is Bhaijaan Going To Die?

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। एक्टर की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। 58 साल के सलमान पर आज भी लड़कियों की पहली पसंद है। इस उम्र में भी उनकी फिटनेस कमाल की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ साल पहले भाईजान ने एक बेहद गंभीर बयान देकर सबको चौंका दिया था।

सलमान खान (Salman Khan) ने खुलासा किया था कि वो गंभीर मानसिक और शारीरिक बीमारी से जूझ चुके हैं, जिसकी वजह से सुसाइड करने तक का ख्याल आया था। चलिए आपको बताते हैं उस बीमारी के बारे में।

इस बीमारी से जूझ रहे थे Salman Khan

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) ने साल 2001 में अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी। सलमान ने बताया था कि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक बीमारी के कारण उन्हें सिर, गाल और जबड़े में तीव्र दर्द महसूस होता था। ये दर्द इतना भयंकर था कि कभी-कभी वो खुद को संभाल नहीं पाते थे और उनके मन में आत्महत्या के विचार आने लगते थे।

सलमान ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि ये बीमारी मानसिक और शारीरिक तौर पर बेहद कष्ट देने वाली है और कई बार दर्द को सहन करना असंभव सा लगता था।

क्या है Salman Khan की बीमारी के लक्षण

Salman Khan
Salman Khan

दरअसल सलमान खान (Salman Khan) की जो बीमारी थी दरअसल ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जो तेहरे के तंत्रिका तंत्र पर असर डालती है। ये बीमारी तब होती है जब ट्राइजेमिनल नर्व, जो चेहरे के हिस्से से लेकर मस्तिष्क तक संवेदनाएं भेजने का काम करती है, किसी प्रकार से दब जाती है या उसमें सूजन आ जाती है।

डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी के कारण मरीज को हल्की से लेकर बेहद तीव्र दर्द का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर चेहरा इतना संवेदनशील हो जाता है कि हल्की सी छुअन से भी झटका महसूस होता है और इसे बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल हो जाता है। चेहरे पर तेज दर्द के चलते मरीज को बोलने, खाने और यहां तक कि मुस्कुराने में भी मुश्किल हो सकती है।

सिडनी टेस्ट खत्म होते ही रोहित शर्मा करोड़ों फैंस को कहेंगे गुडबाय! जानिए वनडे में कब खेलेंगे आखिरी मैच

Salman Khan ने करवाया था इस बीमारी का इलाज

Salman Khan
Salman Khan

बता दें कि जब सलमान खान (Salman Khan) इस बीमारी से जूझ रहे थे, तो उन्होंने अमेरिका में इसका इलाज कराया था। ट्राइजेमिल न्यूराल्जिया का इलाज मुश्किल है, लेकिन ये पूरी तरह से असंभव भी नहीं है। डॉक्टर दर्द को कंट्रोल करने के लिए दवाओं का प्रयोग करते हैं, लेकिन जब दवाएं काम नहीं करती, तो सर्जरी की जरूरत होती है। इस सर्जरी का उद्देश्य तंत्रिका पर पड़ रहे दबाव को कम करना होता है।

इसके अलावा, गामा नाइफ रेडियो सर्जरी और रेडियोफ्रीक्वेंसी राइजोटॉमी जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिनसे तंत्रिका को ठीक किया जा सकता है। बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने खुद अपनी बीमारी का इलाज कराने के बाद इसे पूरी दुनिया के सामने रखा, ताकि लोग समझ सकें कि ये गंभीर स्थिति हो सकती है और अगर समय पर इलाज किया जाए तो इससे बचा भी जा सकता है।

ये भी पढ़ें: अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर लगाए घिनौने आरोप, बोलीं – ‘बंद कमरे में पीटते थे फिर पूरी रात…..’