Sanjay-Dutt-Does-Not-Want-His-Daughter-Trishala-To-Enter-Bollywood-Said-I-Do-Not-Want-Her-To-Work-Here

Sanjay Dutt: संजय दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं। संजय ने अपने अभी तक करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। सजंय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है। एक्टर ने छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था। हालांकि संजय दत्त ने अपने बच्चों को हमेशा से लाइमलाइट से दूर रखा हुआ है।

बेटी के बॉलीवुड में एंट्री के खिलाफ हैं Sanjay Dutt

सजंय दत्त नहीं कराना चाहते बेटी त्रिशाला की बॉलीवुड में एंट्री, बोले - 'मैं नहीं चाहता वो यहां अपनी कमर मटकाए..' 

संजय दत्ता का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बड़ी बेटी त्रिशाला के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहते बेटी बॉलीवुड में एंट्री करे। बता दें कि त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला बचपन से ही अमेरिका में रही हैं। फैंस हमेशा से चाहते हैं कि वो त्रिशाला को फिल्मों में देखें,मगर संजय दत्त इसके खिलाफ हैं। संजय दत्त का 2012 का एक इंटरव्यू है। उस समय फिल्मफेयर से बातचीत में संजय से पूछा गया था कि खबरें हैं उनकी बेटी बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।

मैं नहीं चाहता वो यहां अपनी कमर मटकाए – Sanjay Dutt

सजंय दत्त नहीं कराना चाहते बेटी त्रिशाला की बॉलीवुड में एंट्री, बोले - 'मैं नहीं चाहता वो यहां अपनी कमर मटकाए..' 

इसका जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा था, त्रिशाला एक फोरेंसिक वैज्ञानिक हैं बस बात खत्म। उसके पास इतनी बढ़िया नौकरी है। मैं क्यों चाहूंगा कि वो यहां आए और अपनी कमर मटकाए। संजय दत्त की इस बात को लेकर उस समय भी हलचल हुई थी। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर इससे हलचल मच गई है। कुछ यूजर्स संजय दत्त की आलोचना भी कर रहे हैं। त्रिशाला दत्त का संजय दत्त और उनके परिवार के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। वो स्वंय बचपन से विदेश में अपने नाना-नानी के साथ रही हैं। वहीं पर उनकी परवरिश भी हुई है।

संजय दत्त वर्कफ्रंट

सजंय दत्त नहीं कराना चाहते बेटी त्रिशाला की बॉलीवुड में एंट्री, बोले - 'मैं नहीं चाहता वो यहां अपनी कमर मटकाए..' 

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपने निभाए जाने वाले किरदार और लुक के लिए चर्चा में बने हुए हैं। संजय दत्त जल्दी ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगे। वेलकम टू द जंगल 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ये भी पढ़ें: ’10 सालों में कभी कप्तान नहीं बदला लेकिन..’ मुंबई की कप्तानी छिने जाने पर रोहित शर्मा का छलका दर्द, हार्दिक पर कह दी ये बड़ी बात

“इतना करीब आकर हारना…”, मुंबई से हारने के बाद सैम करन ने इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास, शशांक-आशुतोष पर दिया बड़ा बयान