Sapna Choudhary Is In Deep Sorrow As Her Young Mother Suddenly Passes Away.

Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों गहरे सदमे से गुजर रही हैं। उनकी मां नीलम चौधरी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सपना की मां नीलम लंबे समय से बीमार थीं और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

Sapna Choudhary की मां का हुआ निधन

Sapna Choudhary
Sapna Choudhary

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीलम पीलिया (Jaundice) और लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए लीवर ट्रांसप्लांट कराने की तैयारी की थी, लेकिन स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वे इसका इंतजार नहीं कर सकीं और दुनिया को अलविदा कह गईं।

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली गुड न्यूज, दूसरी बार माता-पिता बनेंगे सोनम कपूर और आनंद अहूजा

परिवार में दौड़ी शोक की लहर

नीलम चौधरी के निधन की खबर सामने आते ही परिवार और चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के नजफगढ़ श्मशान घाट में किया गया। इस मौके पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary), उनके पति वीर साहू और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

मां के बेहद करीब थी Sapna Choudhary

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी मां के बेहद करीब थीं। कई मौकों पर वे कह चुकी हैं कि उनकी सफलता के पीछे मां की दुआएं और संघर्ष हैं। मदर्स डे के अवसर पर भी सपना ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा की थी और उन्हें अपना “सेफ प्लेस” बताया था। मां के साथ उनके रिश्ते की गहराई को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस समय सपना किस दर्द से गुजर रही होंगी।

नीलम चौधरी के निधन के चलते सपना ने हाल ही में अपने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। वे लगातार अपनी मां के साथ अस्पताल में समय बिता रही थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मां को खोने का दर्द उनके लिए बेहद गहरा है, जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है।

शोक व्यक्त कर रहे लोग

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस और कई जानी-मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। लोग लगातार उन्हें हिम्मत बनाए रखने की दुआ कर रहे हैं। मनोरंजन जगत में भी इस घटना से दुख की लहर है। हरियाणा और उत्तर भारत के लाखों प्रशंसकों ने संवेदनाएं जताई हैं और प्रार्थना की है कि परिवार को इस मुश्किल घड़ी में शक्ति मिले।

यह भी पढ़ें: कितनी है शाहरुख खान की नेटवर्थ? कहां-कहां से होती है कमाई? बने दुनिया के नंबर वन अमीर सेलेब्रिटी 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...