Shah-Rukh-Khan-Boosted-The-Morale-Of-Team-India-After-The-Defeat-In-The-World-Cup

Shah Rukh Khan: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। हालांकि टीम इंडिया ने भी पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी लेकिन विश्व कप की टॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। भारतीय टीम के वर्ल्ड कप न जीत पाने पर पूरा देश दुखी है। ऐसे में टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे बॉलीवुड (Bollywood) के कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की हौसलाफजाई की है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।

Shah Rukh Khan ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) में टीम इंडिया की हार के बाद बॉलीवुड (Bollywood) के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। शाहरुख खान ने मैच के बाद रविवार रात अपने एक्स (X) हैंडल पर लिखा,

“जिस तरह से भारतीय टीम ने यह पूरा टूर्नामेंट खेला है वह सम्मान की बात है और उन्होंने बहुत अच्छा जज्बा और दृढ़ता दिखाई है यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं। दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ..लेकिन क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद..आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं। प्यार और इज्ज़त,आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं।”

वर्ल्ड कप में इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे किंग खान

Shah Rukh Khan-Gauri Khan
Shah Rukh Khan-Gauri Khan

बता दें बीते दिन रविवार को भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) का फाइनल मैच देखने के लिए अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’  (Narendra Modi Stadium) में बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारे पहुंचे थे। इस दौरान किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपनी पूरी फैमिली के साथ भारतीय टीम को चियर करने के लिए स्टेडियम में नजर आए थे। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई और एक बार पांच बार की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वर्ल्ड कप के फाइनल में हार से टीम इंडिया को काफी झटका लगा है। जिससे हर तरफ मायूसी का माहौल छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में टीम इंडिया की हार की 3 बड़ी वजह, टूटा 140 करोड़ भारतवासियों का दिल

“वो सबसे बदनसीब है”, फाइनल में टीम इंडिया की धज्जियां उड़ाने वाले ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा पर दिया बेतुका बयान, कही चुभने वाली बात