Shah-Rukh-Khan-Is-Muslim-Gauri-Is-Hindu-Which-Religion-Do-Their-Three-Children-Follow

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा था। बीते साल उनकी तीन फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। तीनों ही फिल्मों में शाहरुख ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। शाहरुख अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी सक्सेसफुल हैं। उन्होंने बिल्कुल जीरो से शुरुआत की थी। आज वह करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। ये तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान मुस्लिम और उनकी पत्नी गौरी हिंदू हैं। ऐसे में लोग इंटरनेट पर ये सर्च करते हैं कि शाहरुख खान के बच्चे किस धर्म को मानते हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किस धर्म को फॉलो करते हैं शाहरुख खान के बच्चे।

Shah Rukh Khan मुस्लिम और पत्नि गौरी हैं हिंदू

शाहरूख है मुस्लिम और गौरी हैं हिंन्दू, आखिर किस धर्म का पालन कर रहे हैं खान परिवार के तीनों बच्चे! सामने आई कड़वी सच्चाई 

ये बात तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मुस्लिम हैं और उन्होंने एक हिंदू परिवार की लड़की गौरी से शादी की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि शाहरुख खान की शादी गौरी से हो और वह उनके घर के दामाद बनें क्योंकि किंग खान मुस्लिम हैं। हालांकि शाहरुख खान जिद पर अड़े रहे और उन्होंने  अपनी लेडी लव गौरी से ही शादी की। ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर शाहरुख खान के बच्चे किस धर्म को मानते हैं। इस सवाल का जवाब शाहरुख की पत्नी गौरी खान खुद कैमरे पर दे चुकी हैं। करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में गौरी ने इस बात का जवाब दिया था।

किस धर्म को मानते हैं Shah Rukh Khan के बच्चे

शाहरूख है मुस्लिम और गौरी हैं हिंन्दू, आखिर किस धर्म का पालन कर रहे हैं खान परिवार के तीनों बच्चे! सामने आई कड़वी सच्चाई 

कॉफी विद करण में गौरी खान (Gauri Khan) ने कहा था – सच कहूं तो मेरे पति शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) धर्म को लेकर रूढ़िवादी नहीं है। इसलिए हमारे घर में दीवाली हो, होली हो या ईद, सभी त्योहारों को हमारे बच्चे धूमधाम से मनाते हैं। हमारे यहां कोई स्पेशल धर्म नहीं मानता है। हम सभी त्योहारों को मिलजुल कर धूमधाम से मनाते हैं। गौरी ने ये भी बताया था कि शाहरुख अपने काम में बहुत बिजी रहते हैं, इसलिए घर में हर त्योहार की तैयारी करना उनकी ही जिम्मेदारी है। गौरी ने शो में कहा था – मैं हिंदू हूं। इसलिए बच्चों पर इसका असर ज्यादा पड़ा है। लेकिन हमने उन पर कभी कोई पाबंदी नहीं लगाई है। वो उनकी मर्जी है कि वो किस धर्म को मानते हैं। हालांकि अधिकतर बच्चों पर मां का ही असर ज्यादा पड़ता है। ऐसे में मेरे बच्चे भी मेरी तरह ही पूजा पाठ ज्यादा करते हैं।

अपने पति के धर्म का सम्मान करती हूं – गौरी खान

शाहरूख है मुस्लिम और गौरी हैं हिंन्दू, आखिर किस धर्म का पालन कर रहे हैं खान परिवार के तीनों बच्चे! सामने आई कड़वी सच्चाई 

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान ने कहा था – मैं हिंदू होकर भी अपने पति के धर्म का पूरी तरह से सम्मान करती हूं लेकिन मैंने शादी के बाद अपना धर्म कभी नहीं बदला। हम दोनों धर्म के बीच बैलेंस बनाकर रहते हैं और सभी को ऐसा ही करना चाहिए। शाहरुख और मैंने एक दूसरे के धर्म का सम्मान किया और एक दूसरे को उनका पूरा स्पेस दिया।

शाहरुख ने कहा – हम इंडियन है

शाहरूख है मुस्लिम और गौरी हैं हिंन्दू, आखिर किस धर्म का पालन कर रहे हैं खान परिवार के तीनों बच्चे! सामने आई कड़वी सच्चाई 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार बच्चों के धर्म मानने को लेकर बात करते हुए  कहा था – मैंने अपने बच्चों को ये सीख दी है कि आप किसी भी धर्म से पहले एक इंसान हो और भारतीय हो। मेरे बच्चों ने एक बार स्कूल फॉर्म में भरने के लिेए मुझसे पूछा था कि, पापा कौन सा धर्म फॉर्म में भरे, तो मैंने उनसे ये ही कहा था कि हम इंडियन हैं। धर्म कुछ नहीं होना चाहिए। भारतीय भरो।

ये भी पढ़ें: सरकार ने जिन कुत्तों को पालने पर लगाया बैन, उनका शौकीन है ये क्रिकेटर, एक-दो नहीं 5 खतरनाक डॉग के बीच लेता है सांस

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 में अचानक हुई स्टीव स्मिथ की एंट्री, सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

 

"