Shah Rukh Khan: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म डंकी और पठान की सफलता की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी जैसे दर्शकों के दिमाग पर छाई हुई है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘द आर्चीज’ से सुहाना ने फिल्मों में कदम रखा है। अब उनकी आने वाली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि सुजॉय घोष की अगली फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सुहाना खान एक सा नजर आने वाले थे। जिसे लेकर फैंस काफी एक्साटेड थे। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं जिसे लेकर फैंस का दिल टूट सकता है।
Shah Rukh Khan ने छोड़ी बेटी सुहाना के साथ फिल्म
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस चाहते थे कि वह अपनी बेटी सुहाना के साथ फिल्म करें। लेकिन तमाम फैंस की चाहत के बाद भी शाहरुख ने सुहाना के साथ फिल्म को छोड़ दिया जो कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और अपनी ड्रीम गर्ल के साथ फिल्म करना चाहते थे। शाहरुख खान की तुलना उनकी बेटी सुहाना खान से की जा रही थी और बार-बार सुहाना के लुक्स और आंखो की रोशनी को किंग खान के रोमांस के साथ तौला जा रहा था। शाहरुख खान ने फिल्म से खुद को अलग करने का फैसला लिया और फिल्म छोड़ दी। जिससे तमाम फैंस का दिल टूट गया।
शाहरुख नहीं चाहते बेटी सुहाना से तुलना
इसके पीछे मुख्य कारण ये है कि इसे रोक दिया गया है। क्योकि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नहीं चाहते कि उनकी बेटी से उनकी अनुचित रूप से तुलना की जाए। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सुजॉय घोष ने अपने इस प्रोजेक्ट पर ताला लगा दिया है। सूत्रों की मानें तो सुहाना को अपने पिता से अपना एक प्रोजेक्ट खोजने की जरूरत है। शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ कैमरे पर आने के लिए उत्सुक थे। ऐसे में दोनों को साथ लेकर बनने वाली फिल्म ठंडे बस्ते में पैक हो गई है।
निराश हुए शाहरुख के फैंस
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सुहाना की फिल्म जनवरी 2024 में फ्लोर पर आ जाएगी। ये एक एक्शन फिल्म थी। लेकिन अब इस फिल्म को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्ट सब फाइनल हो चुका है। लेकिन अचानक किंग खान के फैसले से फैंस सदमें में हैं। फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है और सब रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो अपनी बेटी के साथ फिल्म जरूर करें ताकि उनको साथ देखने की चाहत पूरी हो सके।
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer Biography: श्रेयस अय्यर बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य