Shahrukh Khan: साल 2000 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘मोहब्बतें’ रिलीज हुई थी जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे.
इस फिल्म से छह नए चेहरे भी सामने आए, जिनमें जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा, प्रीति झंगियानी, किम शर्मा और शमिता शेट्टी जैसे सितारे शामिल हैं. तो इसी बीच आइए जानें कौन हैं शाहरुख़ खान के वो को-स्टार्स जो इंडस्ट्री से गायब हो गए?
कौन हैं Shahrukh Khan के कोस्टार?

26 जुलाई 1972 को मुंबई में जन्मे जुगल हंसराज आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. जुगल हंसराज पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण हंसराज के छोटे बेटे हैं। जुगल हंसराज ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उनकी पहली फिल्म ‘मासूम’ (1983) थी जिसमें नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे.
इसके बाद जुगल ने बतौर बाल कलाकार कई फ़िल्में कीं. आइए आपको जुगल हंसराज के फ़िल्मी करियर के बारे में बताते हैं और बताते हैं कि इन दिनों वह कहाँ हैं?
एक्टर का फ़िल्मी करियर
फिल्म ‘मासूम’ के अलावा, जुगल हंसराज की सबसे लोकप्रिय फिल्में ‘कर्मा’ (1986) और ‘सल्तनत’ (1986) थीं. इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया. जुगल हंसराज की पहली फिल्म ‘आ गले लग जा’ (1994) थी, जिसमें उनके साथ उर्मिला मातोंडकर थीं, जिन्होंने फिल्म ‘मासूम’ में उनकी छोटी बहन का किरदार निभाया था. जुगल हंसराज की दूसरी फिल्म ‘पापा कहते हैं’ (1995) थी जिसमें उनकी हीरोइन मयूरी कांगो थीं।
इस फिल्म का गाना ‘घर से निकलते ही’ काफी लोकप्रिय हुआ और आज भी लोग इसे गुनगुनाना पसंद करते हैं. जुगल हंसराज की तीसरी बड़ी फिल्म ‘मोहब्बतें’ थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और यह उनके करियर की इकलौती ऐसी फिल्म थी.
Shahrukh Khan के साथ आए थे नजर
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की इस फिल्म में कई छोटी-छोटी प्रेम कहानियां दिखाई गईं, जिनमें से जुगल हंसराज की भी अपनी कहानी थी। इसके बाद जुगल हंसराज ने ‘सलाम नमस्ते’, ‘आजा नचले’ और ‘कहानी 2’ जैसी फिल्में कीं लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं चल पाया. बाद में जुगल हंसराज बतौर निर्माता और लेखक इंडस्ट्री में बने रहे. उन्होंने कुछ फ़िल्मों का निर्देशन भी किया, लेकिन वे भी नहीं चलीं.
सालों तक गायब रहने के बाद, जुगल हंसराज 2017 में अपने एक उपन्यास, ‘क्रॉस कनेक्शन: द बिग सर्कस एडवेंचर’ से फिर से चर्चा में आए। इसके प्रमोशन के लिए जुगल ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नज़र आए.
CoStar की किससे हुई शादी?
View this post on Instagram
2014 में जुगल हंसराज ने जैस्मीन ढिल्लन से शादी की, जो एक एनआरआई इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं और न्यूयॉर्क में रहती हैं. जुगल हंसराज और जैस्मीन का एक बेटा भी है जिसका नाम सिदक हंसराज है. शादी के बाद जुगल हंसराज न्यूयॉर्क में रहने लगे लेकिन कभी-कभी वह भारत आते रहते हैं. फ़िल्मी पर्दे से दूरी बनाने के बाद जुगल हंसराज ने विदेश में अपना व्यवसाय शुरू किया और यह सफल रहा.