90 के दशक में आया शक्तिमान उस दौर का एक ऐसा शो था, जिसने खासकर बच्चों को अपना दीवाना बनाया था. यहां तक कि जब भी बच्चे बोर हुआ करते थे तो हमेशा उनके मनोरंजन की पहली पसंद शक्तिमान ही हुआ करता था. खैर ये कहना गलत है कि सिर्फ बच्चे ही इस शो को देखा करते थे असल बात तो यह है कि बच्चे हों या उनके माता-पिता कोई भी इसका एक भी एपिसोड मिस नहीं करता था.
इससे अब आप खूद अंदाजा लगा सकते हैं इस शो ने कितनों को अपना दिवाना बनाया होगा करीब 400 एपिसोड पूरे करने वाले इस सीरियल ने टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. इसका पूरा श्रेय जाता है इस शो की कास्ट को जिन्होनें अपने अलग-अलग किरदारों के साथ सभी का मनोरंजन किया और खासकर उस दौर के बच्चो का बच्चन बिल्कुल मनोरंजक बनाया.
लेकिन अब ये सारे अभिनेता कहां हैं? हालांकि, शक्तिमान में कई ऐसे जानदार किरदार थे जिन्होनें अपने किरदार से इस सीरियर को अलग पहचान दिलवाई, लेकिन आज हम इन्हीं कलाकारों में कुछ की बात करेंगे, जिनमें तब और अब में जमीन आसमान का अंतर आ चुका है. तो आइए जानते हैं…..
मुकेश खन्ना- शक्तिमान / गंगाधर
90 के दशक में शक्तिमान के किरदार से बच्चों का मनोरंजन करने वाले मुकेश खन्ना को आज लोग उनके असली नाम से कम और शक्तिमान के नाम से ज्यादा जानते हैं. इस किरदार का क्रेज बच्चों में उस दौरान इतना हुआ करता था कि बच्चे उनके कपड़े और स्टाइल को कॉपी करने लगे थे. इसके अलावा मुकेश ने इसी शो में गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री का किरदार भी निभाया था. अब आप खूद ही देखिय तब और अब में मुकेश खन्ना कितने बदल चुके हैं.
सुरेंद्र पाल- तमराज किलविश
शक्तिमान के साथ विलेन किलविश का किरदार भी काफी दमदार था. किलविश का एक डायलॉग ‘अंधेरा कायम रहे’ बच्चों के जुबान पर रटा हुआ रहता था. आपको बता दें कि, इस किरदार को सुरेंद्र पाल सिंह ने निभाया था. उन्हें धारावाहिक महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य के किरदार के लिए भी जाना जाता है।
अश्विनी कलसेकर- शलाका बिल्ली
शक्तिमान को परेशान करने वाली काली बिल्ली शलाका के रोल में थीं अश्विनी कलसेकर. अश्विनी कई जाने माने सीरियल और फिल्मों का हिस्सा रही हैं. अश्विनी कलसेकर अंधाधुन और सिंबा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वे इंडस्ट्री में करीब 25 साल से एक्टिव हैं. कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उनके नेगेटिव और ग्रे कैरेक्टर्स के लिए उन्हें ज्यादा याद रखा जाता है.
वैष्णवी महंत- गीता विश्वास
अभिनेत्री वैष्णवी महंत को लोग उनके मशहूर टीवी किरदार ‘गीता विश्वास’ के नाम से जानते हैं. उन्होंने फिल्म ‘वीराना’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने शक्तिमान में काम किया और घर-घर में लोकप्रिय हुईं. शक्तिमान के बाद उन्होंने ‘मिले जब हम तुम’ और ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ जैसे शो में काम किया था.
फकीर नबी-कपाला
शक्तिमान सीरियल में फकीर नबी ने कपाला का रोल किया था. कपाला के रोल में फकीर नबी को हर किसी ने पसंद किया और उन्हें मुकेश खन्ना प्यार से फकीरा बुलाते थे. फकीरा ने शक्तिमान में कपाला के अलावा और भी कई दूसरे छोटे-छोटे किरदार निभाए थे. खबरों की मानें तो पिछले साल ही कोरोना की वजह से फकीरा की मौत हो गई थी.
ललित परिमू- डॉ जैकाल
‘पावर’ जैसे एक शब्द के तकिया कलाम से अपनी ताकत दिखाने वाले डॉ जैकाल का किरदार निभाया था ललित परिमू ने. ललित परिमू छोटे पर्दे के साथ ही कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. ललित ने फिल्म ‘हैदर, ‘एजेंट विनोद’, ‘मुबारकां’, ‘हजार चौरासी की मां’ सहित कई फिल्मों में अपना दम दिखाया है.