Shamita-Shetty-Shilpa-Shettys-Sister-Shamita-Is-Fighting-A-Terrible-Disease-Is-Not-Able-To-Get-Pregnant-Warned-From-The-Hospital-Bed-Just-Before-The-Surgery

Shamita Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। अक्सर पैपराजी को उन्हें स्पॉट करते हुए देखा जाता है। बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों काफी बीमार हैं और इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। एक्ट्रेस एक खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं। इतना ही नहीं इसके चलते वो अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है। इस बीमारी के बारे में बात करते हुए शमिता ने अस्पताल के बेड से ही एक वीडियो शेयर कर महिलाओं को चेतावनी दी है।

Shamita Shetty को हुई ये खतरनाक बीमारी

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा कैप्शन भी पोस्ट में लिखा है। एक्ट्रेस ने कहा, क्या आप जानते हैं कि लगभग 40% प्रतिशत महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित हैं..और हममें से ज्यादातर लोग इस बीमारी से अनजान हैं!!! मैं अपने दोनों डॉक्टरों,मेरी गायनेक डॉ. नीता वार्टी और मेरी जीपी डॉ. सुनीता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे तब तक नहीं रुके जब तक उन्हें मेरे दर्द का मूल कारण पता नहीं चल गया! अब जबकि मेरी यह बीमारी चिकित्सा और सर्जरी के जरिए हटा दी गई है तो मैं अच्छे स्वास्थ्य और अब और अधिक शारीरिक रूप से दर्द मुक्त दिनों की आशा कर रही हूं!

Shamita Shetty ने महिलाओं को दी चेतावनी

वीडियो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अपनी बहन शिल्पा शेट्टी से बात करती नजर आ रही हैं। शिल्पा, शमिता से पूछती हैं कि उन्हें क्या हुआ है। इसके जवाब में शमिता कहती हैं कि वो तो शिल्पा से मिलने आई थीं,उन्हें पता भी नहीं था कि उन्हें हुआ क्या है।सभी महिलाएं गूगल करें कि एंडोमेट्रियोसिस क्या है,ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। इस पर शिल्पा कहती हैं कि ऐसा करना क्यों जरूरी है जिस पर शमिता कहती हैं कि आपको ये बीमारी होगी और आपको इसका अंदाजा भी नहीं होगा। ये बहुत पेनफुल है और बहुत तकलीफ देता है। बता दें कि ये वीडियो एक्ट्रेस ने सर्जरी से ठीक पहले बनाया है।

क्या है शमिता शेट्टी को होने वाली बीमारी एंडोमेट्रियोसिस

WHO के अनुसार एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें गर्भाशय की परत के समान ऊतक गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगते हैं। इससे श्रोणि में गंभीर दर्द हो सकता है और गर्भधारण करना कठिन हो सकता है। एंडोमेट्रियोसिस किसी महिला के पहले मंधली पीरियड से शुरू हो सकता है और खत्म होने तक रह सकता है। सर्जरी की मदद से भी सिर्फ बढ़े टिश्यू को हटाया जाता है। इसके लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट मरीज को उपचार देते हैं।

ये भी पढ़ें: लापता लेडीज की फूल संग डायरेक्टर ने कर दी थी ऐसी हरकत, फूट-फूटकर रोने लगी थी एक्ट्रेस की मां…

न लक्ष्मण… न गौतम, BCCI इस दिग्गज को बनाना चाहती है भारतीय टीम का नया हेड कोच, नाम सुनकर नहीं होगी हैरानी

"