इस शर्त पर शम्मी कपूर से शादी करने को तैयार हुई थी गीता बाली, लिपस्टिक से भरी थी मांग

1931 में जन्मे शम्मी कपूर फिल्मी जगत के ‘एल्विस प्रेस्ली’ कहे जाते हैं.उनका बीते 21 अक्टूबर को जन्मदिन था। अब वो पूरे 89 साल के हो गए हैं.उनके पिता का नाम पृथ्वीराज कपूर था। उस दौर में जब शम्मी कपूर का जन्म हुआ तो उनका नाम ‘शमशेर राज कपूर’ रखा गया, लेकिन फिल्मी दुनिया से लेकर अब वो लोगों के बीच शम्मी कपूर के नाम से ही जाने जाते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में शम्मी कपूर ने 5 दशक तक राज किया था. अपने करियर में उन्होंने कुल 200 फिल्मों में काम किया था. आज हम आपकों उनके जीवन की कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिससे आप सभी लोग अंजान है. ये कहानी शम्मी के फ्लॉप फिल्मों से जुड़ी हुई है.

शादी के समय शम्मी की फिल्में हो रही थी फ्लॉप

इस शर्त पर शम्मी कपूर से शादी करने को तैयार हुई थी गीता बाली, लिपस्टिक से भरी थी मांग

जिस समय शम्मी की शादी एक सफल अभिनेत्री गीता बाली से हुई उस समय शम्मी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थी, लेकिन इन सब कमियों को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने शम्मी कपूर जी से शादी के लिए हां कह दिया था. शादी के बाद गीता उनका हौसला बढ़ाती रही और वो एक के बाद एक कई हिट फिल्में देते रहे.

कपूर होने का था एडवांटेज

इस शर्त पर शम्मी कपूर से शादी करने को तैयार हुई थी गीता बाली, लिपस्टिक से भरी थी मांग

बुरे दौर के समय शम्मी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री को बॉय बॉय कहने का फैसला ले लिया था, लेकिन उन्होंने कॉलेज छोड़कर थिएटर का दामन थाम लिया. इस दौरान वो जिस तरीके से मेहनत करते थे, उसे देखकर लोग उनकी काफी तारीफ करते थे. साल 1953 की बात है, जब उन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म ‘जीवन ज्योति’ में काम किया, लेकिन उनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

इस शर्त पर शम्मी कपूर से शादी करने को तैयार हुई थी गीता बाली, लिपस्टिक से भरी थी मांग

उन्हें लोग राज कपूर के एक्टिंग की नकल उतारने वाले का नाम देने लगे थे. इसमें कोई दो राय नहीं कि शम्मी को कपूर नाम का काफी सपोर्ट मिला. क्योंकि कई फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलते रहे. फिल्मों के फ्लॉप दौर में ही शम्मी ने ‘मिस कोका कोला’ में उनके अपोजिट रहीं एक्ट्रेस गीता बाली से शादी रचा ली. उस दौर में गीता काफी मशहूर अदाकारा हुआ करती थी.

शादी के लिए गीता ने रखी शर्त

इस शर्त पर शम्मी कपूर से शादी करने को तैयार हुई थी गीता बाली, लिपस्टिक से भरी थी मांग

शादी के लिए गीता बाली ने शम्मी के सामने एक शर्त रख दी थी. उन्होंने कहा था कि वो आज ही शादी करेंगी. इस जिद के बाद शम्मी ने पास के ही एक मंदिर में उनकी मांग में सिंदूर की बजाय लिपस्टिक लगाकर पूरे फिल्मी अंदाज में सात फेरे ले लिए थे.

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...