Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम 90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में आता है। अपने करियर में शिल्पा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। हालांकि अब वह फिल्मों में कम नज़र आती है लेकिन छोटे पर्दे से वो अभी भी जुड़ी हुई है। एक लम्बे अंतराल के बाद शिल्पा ने ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) और ‘निकम्मा’ (Nikamma) फिल्म से वापसी की है और हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) भी रिलीज हुई है। शादी के बाद शिल्पा का बॉलीवुड करियर कुछ रुक सा गया था।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने साल 2009 में बिज़नेस टाइकून राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी रचाई थी। इन दोनों का एक बेटा वियान (Viaan) और बेटी शमिशा (Samisha) भी हैं। शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आज हम आपको शिल्पा की लाइफ का एक ऐसा सच बताने जा रहे है जिसे सुनकर शिल्पा की मां ने उन्हें बेहद डांटा था। तो आइये आपको बताते है क्या है वो सच।
क्या राज कुंद्रा को तलाक देना चाहती थी शिल्पा?
इस मामले में काफी कम लोग जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) का तलाक होते-होते रह गया था। बल्कि यहां तक कि शिल्पा के मोबाइल फोन से उनकी मां को इस मामले में एक मैसेज भी मिला था। इस मैसेज को पढ़कर उनकी मां बहुत घबरा गई थी और काफी टेंशन में भी आ गई थी और साथ ही उनसे काफी नाराज़ भी हो गई थी, लेकिन जब शिल्पा ने अपनी तरफ से सफाई दी तो मामला शांत हो गया था और सबने चैन की सांस ली थी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या था पूरा मामला।
शिल्पा के साथ हुआ था प्रैंक
बात तब की है जब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ‘सुपर डांसर’ (Super Dancer) रियलिटी शो की जज थीं। उस दौरान शिल्पा के साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) और फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu) भी जज बने थे। अनुराग बासु ने तब शिल्पा के साथ एक प्रैंक किया था। उन्होंने शिल्पा के मोबाइल से शिल्पा की माँ को मैसेज कर दिया कि मैं राज से तलाक लेना चाहतू हूँ। यह मैसेज पढ़कर शिल्पा की माँ घबरा गई और काफी टेंशन में आ गई थी। शिल्पा के इस फैसले से उनकी माँ काफी नाराज़ थी।
शिल्पा को नहीं थी कोई जानकारी
बता दें कि शिल्पा (Shilpa Shetty) को इस बारे में कोई खबर भी नहीं थी कि उनके मोबाइल से उनकी माँ के पास कोी मैसेज गया है। शिल्पा का यह मैसेज पढ़ने के बाद उनकी माँ बहुत गुस्सा हुई और इस बात के लिए शिल्पा को डांट भी लगाई थी। जब मामला बिगड़ने लगा, तो शिल्पा को गीता कपूर ने अनुराग बासु के मज़ाक के बारे में सब सच बता दिया। इसके बाद शिल्पा इस मामले के बारे में अपनी माँ को सब सच-सच बताती हैं और कहती हैं कि, जब तक मैं आपको तलाक या प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर के बारे में कुछ ना बताऊ तब तक किसी पर विश्वास ना करना।
ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुने अपने 5 धाकड़ तेज गेंदबाज, इतने भारतीयों को किया लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने तैयार किया ऋषभ पंत का खतरनाक रिप्लेसमेंट, बल्लेबाजी से मचा रहा कोहराम, जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री