Raj Kundra: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख चुके हैं। वे जल्द ही बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस खबर ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि फिल्म किस चीज पर आधारित होगी। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म पर काम आगे बढ़ा,वैसे-वैसे पता चलता गया कि साल 2021 में राज कुंद्रा पर चले पोर्नोग्राफी मामले पर यह फिल्म होगी। बीते दिन राज कुंद्रा ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जिसके बाद उनकी फिल्म ‘UT 69’ की पहली झलक सामने आई। ट्रेलर लॉन्च के दौरान राज कुंद्रा काफी इमोशनल हो गए।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में Raj Kundra के छलके आंसू
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने इस इवेंट में अपनी लाइफ के हर पहलू पर खुलकर बात की। साथ ही ये भी बताया कि जेल में उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था। स्टेज पर आकर राज ने सबसे पहले अपना मास्क उतारा और कहा कि आई एम बैक..राज ने ये भी कहा कि, मीडिया ट्रायल मेरे लिए बहुत मुश्किल था, इसलिए मैंने मास्क पहना था। वो वक्त मेरे लिए बहुत पेनफुल था। इसके बाद अपनी लाइफ के बुरे दौर को याद करते हुए बोले कि मुझे जेल की सजा हुई थी तो पत्नी शिल्पा और बच्चों को काफी ट्रोल किया गया था। राज कहते हैं, ये मेरी फैमिली के लिए दर्दनाक है। मुझे जो बोलो वो बोलो यार, मेरी बीवी बच्चों और फैमिली पर मत जाओ क्या बिगाड़ा है आप लोगों का हमने? वह इमोशनल हो जाते हैं और ज्यादा कुछ कह नहीं पाते। वह स्टेज से दूर जाते हैं और आंसू पोछते है। जिसके बाद वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर करने लगते है।
जेल में दिक्कतों का सामना करते दिखे राज कुंद्रा
बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) फिल्म UT 69 के ट्रेलर की शुरुआत एक न्यूज चैनल द्वारा चलाई गई क्लिप से होती है, जिसमें लिखा हुआ था कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके बाद राज कुंद्रा को ऑर्थर रोड जेल में डाल दिया जाता है, जहां वह कहते हैं कि इसके बारे में टीवी में सुना था। ट्रेलर में राज कुंद्रा को जेल के अंदर किस-किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वह सब दिखाया गया है।
दुनिया की सबसे बुरी चीज होती है जेल
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने आगे कहा कि, ये फिल्म सिर्फ मेरी ही स्टोरी नहीं है, बल्कि ऐसी चीजों में फंसे हुए उन सभी लोगों की है। जो जेल में ऐसा टाइम बिता रहे हैं। इस दौरान राज फिल्म के डायरेक्टर को ही असली हीरो बताया और उनका शुक्रिया अदा किया। जेल के बारे में बात करते हुए राज ने कहा कि, जैसे हम फिल्मों में देखते हैं जेल बिल्कुल भी वैसी नहीं है। ये दुनिया की सबसे बुरी जगह है। जहां रहना बिल्कुल भी आसान नहीं है। वहां के कमरे,बाथरूम और खाना सबकुछ जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं था। वहां सोने के लिए भी मुझे जद्दोजहद करनी पड़ती थी। मेरे साथ जेल में जो हुआ वो सब आप फिल्म में देखेंगे। वहीं फिल्म के टाइटल पर बात करते हुए राज ने कहा कि,’यूटी’ का मतलब है अंडर ट्रायल और 69 वो नंबर है जो मुझे जेल के अंदर जाने पर दिया गया था। जो मेरे लिए सबसे बुरा रहा था।
फिल्म की स्टोरी सुन शिल्पा ने मारी थी मुंह पर चप्पल
वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बारे में बात करते हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) इमोशनल नजर आए। राज ने बताया कि जब मैंने शिल्पा को पहली बार अपनी फिल्म के बारे में बताया था तो वो मुझसे काफी दूर खड़ी थी। मैंने उसे कहा कि एक स्क्रिप्ट है और मैं जवाब का इंतजार करने लगा। फिर जैसे ही मैं पलटा तो एक चप्पल आकर मेरे मुंह पर लगी। तब मुझे लगा शायद अब ये फिल्म नहीं बनेगी। फिर मैंने शाहनवाज को बुलाया और उसे कहा कि वो शिल्पा को समझाए..राज ने कहा कि कहानी सुनने के बाद शिल्पा मान गई और उसने पूछा कि क्या ये एक्टिंग कर लेगास तो मैंने कहा हां हां मैं जेल से एक्टिंग सीख कर आया हूं। इसके बाद उसने मुझे पूरा सपोर्ट किया और फिल्म उसने देखी भी है। जिसको देखकर उसको मुझ पर बहुत गर्व हुआ।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राज कुंद्रा (Raj Kundra) के जीवन के अनसुने पहलुओं को दिखाने को तैयार यूटी69 एडल्ट फिल्म स्कैंडल पर हुई गिरफ्तारी की कहानी होगी। इस फिल्म के जरिए राज कुंद्रा अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब देते नजर आएंगे और साथ ही अपनी छवि भी साफ करने की कोशिश करते नजर आएंगे। शाहनवाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 3 नंवबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: “ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं…”, न्यूज़ीलैंड से शर्मनाक हार के बाद भड़के अफगान कप्तान, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ डाला ठीकरा