Shilpa Shinde'S Wedding Date Is Fixed! She Will Take Seven Vows With This Actor
Shilpa Shinde's wedding date is fixed! She will take seven vows with this actor
Shilpa Shinde: मशहूर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ‘अंगूरी भाभी’ अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है। वे अपनी आपको बता दें,  शिल्पा शिंदे इन दिनों स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रही हैं। शो में स्टंट करने के साथ शिल्पा खूब मस्ती करती हुई भी नजर आती हैं। उनके इस चुलबुले अंदाज के लिए फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं।   फैंस को अक्सर उनकी शादी का इंतजार राहत है। बता दें, शिल्पा 49 साल की हो गई हैं और कुंवारी हैं। शिल्पा ने अब शादी करने का मन बना लिया है। और  वो इस एक्टर से शादी करने जा रही हैं।

इस एक्टर के साथ जुड़ा Shilpa Shinde का नाम

Shilpa Shinde'S Wedding Date Is Fixed! She Will Take Seven Vows With This Actor

शिल्पा शिंदे (Shilpa Sindhe) पहले रोमित राज से शादी करने वाली थीं। उनकी सगाई हो गई थी और कार्ड भी छप गए थे लेकिन लास्ट मौके पर रिश्ता टूट गया था।  जिसके बाद से शिल्पा ने शादी करने के बारे में नहीं सोचा।  मगर अब लग रहा है वो शादी के लिए सोच रही हैं।  उनका जिस एक्टर के साथ नाम जुड़ रहा है वो हैं करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)।  करणवीर दो बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन उनकी दोनों ही शादियां नहीं चल पाईं।  कुछ सालों में उनका तलाक हो गया। खतरों के खिलाड़ी में शिल्पा और करणवीर साथ में नजर आ रहे है।  एक स्टंट के दौरान करणवीर कहते हैं अगर हमने ये स्टंट जीत लिया तो हम शादी कर लेंगे।

इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के साथ की गद्दारी! भारत पहुंचकर अचानक बदला अपना मन, अब यहीं खेलेगा क्रिकेट  

शो के दौरान कहा आई लव यू कहा

Shilpa Shinde'S Wedding Date Is Fixed! She Will Take Seven Vows With This Actor

खतरों के खिलाड़ी शो में करण ने शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को आई लव यू कहा था तो एक्ट्रेस शर्माते हुए रिप्लाई किया था।  हालांकि शादी की बात पर शिल्पा ने कहा- नहीं, गड़बड़ हो जाएगी। कॉर्डिनेशन में तो करण ने कहा- नहीं होगी गड़बड़, कर लेंगे। करण और शिल्पा पहले से दोस्त हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं।

शिल्पा शिंदे (Shilpa Sindhe) को पॉपुलैरिटी भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मिली है। शो में उन्हें बोलने का स्टाइल बहुत पसंद किया गया था। आज भी कई लोग उन्हें अंगूरी भाभी ही कहते हैं।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बीच आई दरार! बिना बच्चों के वापस भारत लौटीं एक्ट्रेस , वायरल हुआ VIDEO