इस एक्टर के साथ जुड़ा Shilpa Shinde का नाम
शिल्पा शिंदे (Shilpa Sindhe) पहले रोमित राज से शादी करने वाली थीं। उनकी सगाई हो गई थी और कार्ड भी छप गए थे लेकिन लास्ट मौके पर रिश्ता टूट गया था। जिसके बाद से शिल्पा ने शादी करने के बारे में नहीं सोचा। मगर अब लग रहा है वो शादी के लिए सोच रही हैं। उनका जिस एक्टर के साथ नाम जुड़ रहा है वो हैं करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)। करणवीर दो बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन उनकी दोनों ही शादियां नहीं चल पाईं। कुछ सालों में उनका तलाक हो गया। खतरों के खिलाड़ी में शिल्पा और करणवीर साथ में नजर आ रहे है। एक स्टंट के दौरान करणवीर कहते हैं अगर हमने ये स्टंट जीत लिया तो हम शादी कर लेंगे।
इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के साथ की गद्दारी! भारत पहुंचकर अचानक बदला अपना मन, अब यहीं खेलेगा क्रिकेट
शो के दौरान कहा आई लव यू कहा
खतरों के खिलाड़ी शो में करण ने शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को आई लव यू कहा था तो एक्ट्रेस शर्माते हुए रिप्लाई किया था। हालांकि शादी की बात पर शिल्पा ने कहा- नहीं, गड़बड़ हो जाएगी। कॉर्डिनेशन में तो करण ने कहा- नहीं होगी गड़बड़, कर लेंगे। करण और शिल्पा पहले से दोस्त हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं।
शिल्पा शिंदे (Shilpa Sindhe) को पॉपुलैरिटी भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर मिली है। शो में उन्हें बोलने का स्टाइल बहुत पसंद किया गया था। आज भी कई लोग उन्हें अंगूरी भाभी ही कहते हैं।