शर्मन जोशी

बॉलीवुड अभिनेता शर्मन जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन आज सुबह करीब 3 बजे हो गया है. अरविंद जोशी गुजरती थियेटर के जाने माने निर्देशक और अभिनेता थे. उनका निधन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में हुआ है. मृत्यु के समय वह 84 साल के थे, वह उम्र सम्बन्धी बिमारियों से काफी समय से परेशान थे.

शर्मन जोशी के पिता के निधन की जानकारी प्रेम चोपड़ा ने दी है

शर्मन जोशी

स्वर्गवासी अभिनेता अरविंद जोशी के निधन की जानकारी प्रेम चोपड़ा ने दी है. उन्होंने कहा,

”अरविंद एक बहुत ही नेकदिल इंसान थे. वे पिछले 2 हफ्तों से नानावटी अस्पताल में भर्ती थे. उम्र संबंधी तमाम बीमारियों से जुड़ी जटिलताओं की वजह उनकी तबीयत काफी खराब हो गयी थी और इसीलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. गुजराती थिएटर में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.”

अरविंद जोशी जी का अंतिम संस्कार आज के दिन मुंबई में विले पार्ले श्मशान में हो चूका है. सुबह 11 बजे शर्मन जोशी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी थी.

 कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं अरविंद जोशी

शर्मन जोशी

आपको बता दें शमन जोशी के पिता एक उम्दा अभिनेता थे. उन्होंने बहुत सी गुजराती हिट फिल्मों में में काम किया है, जिसमें उनके अभिनय को बहुत सराहा गया था. इसके अलावा वह गुजराती टेलीविजइत्तेफाक’, ”शोले’ अपमान की आग, ‘खरीदार’, ‘ठीकाना’ ‘नाम’ जैसी तमाम फिल्मों में सहायक कलाकार के तौर पर छोटी-छोटी भूमिकाएं भी निभाईं थीं.
शर्मन जोशी
उन्होंने कई हिंदी सीरियलों में भी काम किया था. वही उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अपना योगदान दिया है. उन्होंने इत्तेफाक’, ”शोले’ अपमान की आग, ‘खरीदार’, ‘ठीकाना’ ‘नाम’ जैसी सफल फिल्मों में सहायक अभिनेता के रूप में काम किया है. उनका निधन मनोरंजन जगत के लिए बड़ा नुकसान है. वह अपने पीछे पत्नी, बेटे शरमन जोशी और बेटी मानसी जोशी रॉय को अकेला छोड़ गए हैं. शर्मन जोशी के अपने पिता के जाने के गम में आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे है.