सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में हुई मौत, सोकर उठ ही नहीं सके एक्टर, जानिए क्या है मौत की वजह

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सिद्धार्थ महज 40 साल के ही थे। इस वक्त उनका शव कूपर अस्पताल में है और पंचनामा किया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक कल रात वे दवाई लेकर सोए और सुबह नहीं उठे। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में हुई मौत, सोकर उठ ही नहीं सके एक्टर, जानिए क्या है मौत की वजह

मुंबई स्थित कूपर अस्पताल में सिड के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था। अस्पताल का कहना है कि उन्हें जब इलाज के लिए लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके निधन के बाद घर में उनकी मां और दो बहनें हैं।

सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। अपने लुक्स की वजह से वो लोगों को आकर्षित करते थे। साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था।

मॉडलिंग से सिद्धार्थ शुक्ला ने की थी करियर की शुरुआत

सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में हुई मौत, सोकर उठ ही नहीं सके एक्टर, जानिए क्या है मौत की वजह

एक्टिंग करियर की बात करें तो शुक्ला ने एक मॉडल के तौर पर शोबिज में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। बाद में वह ‘जाने पहचानने से … ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे शो में दिखाई दिए, लेकिन ‘बालिका वधू’ के साथ वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। उन्होंने ‘झलक दिखला जा 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ सहित रियलिटी शो में भी भाग लिया था, जिसके बाद सिड की फैन फॉलोइंग भी काफी थी।

2014 में, शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया” से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें वह बतौर सपोर्टिंग एक्टर नजर आए थे। शहनाज गिल के साथ अपने अफेयर के कारण फैन्स उन्हें सिडनाज के तौर पर जानते रहे हैं।

"