Smriti-Irani-Became-Emotional-Remembering-The-Old-Days

Smriti Irani: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) टीवी इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा है। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह अब राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। हालांकि आज भी फैंस उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी वीरानी के किरदार से जानते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान वे अपने पुराने दिनों को याद करती नजर आईं। उन्होंने अपने शुरूआती दिनों के संघर्श को मीडिया से शेयर किया।

मजबूरी में तुलसी बनीं स्मृति ईरानी

पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुई स्मृति ईरानी, बोलीं - मजबूरी में बनी तुलसी वीरानी

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने टेलीविजन इंडस्ट्री में एकता कपूर के हिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से डेब्यू किया था। उन दिनों को याद करते हुए स्मृति कहती हैं। एक दिन किसी काम से एकता कपूर के ऑफिस में गई थी। वहां एकता कपूर के ज्योतिष भी बैठे हुए थे। उन्होंने मुझे देखा और एकता से कहा कि इसके साथ काम करो, देखना एक दिन ये टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बनेगी। एकता ने अपने ज्योतिष की बात मान ली और मुझे उन्होंने तुलसी के किरदार के लिए साइन कर लिया था।

Smriti Irani ने किया सफाईकर्मा का काम

पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुई स्मृति ईरानी, बोलीं - मजबूरी में बनी तुलसी वीरानी

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं उन दिनों एक महीने का 1800 रुपये कमाती थी और तुलसी का किरदार निभाने के लिए मुझे एक दिन के 1800 रुपये मिलने वाले थे। मुझे इससे ज्यादा क्या चाहिए था। मैं तब मैकडॉनल्ड्स में सफाईकर्मी की नौकरी कर रही थी।’ स्मृति ईरानी के लिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी वरदान साबित हुआ। इस सीरियल की वजह से वे घर-घर में लोकप्रिय हो गई। तुलसी वीरानी के किरदार ने उनकी जिंदगी को बदल दिया।

स्मृति को देखकर शर्मिंदा होता था मेकअप मैन

पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुई स्मृति ईरानी, बोलीं - मजबूरी में बनी तुलसी वीरानी

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने शुरुआती दिनों की बात का खुलासा करते हुए बताया कि फर्नीचर खराब होने के डर से निर्माता शोभा ने सेट पर चाय पीने के लिए मना किया था। उन्होंने कहा, ‘आप एक स्टार की तरह भी नहीं दिखते हैं, आप उस तरह की लाइफस्टाइल के साथ तकनीशियन की तरह लगती हैं। मुझे हर दिन 1800 रुपये मिलते थे। जब जुबिन और मेरी शादी हुई तो हमारे पास मुश्किल से 30,000 रुपए थे। मुझे अपना मेकअप मैन याद है, जो शर्मिंदा होता था और कहता था, गाड़ी तो ले लो मुझे शर्म आती है मैं गाड़ी पर आता हूं और तुलसी भाभी ऑटो में आ रही हैं।’

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए विराट कोहली, तो 16 मैच खेलने वाले खिलाड़ी की चमकी किस्मत, गेंदबाजों का बजाएगा बाजा

भारत को हराने के लिए पाकिस्तान का नया फरमान! शाहीन अफरीदी की जगह अब ये खिलाड़ी बनने वाला है कप्तान

"