Sohail Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के भतीजे और अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा के साहबजादे अरहान खान का पॉडकास्ट डंब बिरयानी शुरू हो गया है और इसका पहला एपिसोड भी सामने आ गया है। इसके पहले एपिसोड में अरहान के दो दोस्त, उनके चाचा सोहेल खान (Sohail Khan) और अरहान (Arhaan Kha) के पिता अरबाज खान नजर आए। ऐसे में अब इस पॉडकास्ट में कई सारे खुलासे हुए और दोनों ने अपने किरयर, शादी, रिश्तों पर खुलकर बातें की। इस दौरान सोहेल खान ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे एक बार उन्होंने अंधेरे में अपनी गर्लफ्रेंड की मां को किस कर लिया था।
Sohail Khan ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सलमान खान के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हों, मगर वे अपनी फिटनेस और पर्सनैलिटी से फैंस के दिलों पर आज भी राज करते हैं। सोहेल अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। मगर हाल ही में अपने भतीजे अरहान संग के पॉड कास्ट डंब बिरयानी के पहले एपिसोड में रिलेशनशिप, दोस्ती, सलीम खान और सलमान खान पर बात की। बातचीत में सोहेल ने अपनी लाइफ को लेकर ऐसा कुछ बताया, जिसे सुनकर अरहान भी दंग रह गये।
अंधेरे में गर्लफ्रेंड की मां को किस कर बैठे Sohail Khan
https://www.instagram.com/reel/C5ivhGyRPGS/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
शो में सोहेल खान (Sohail Khan) ने अरहान से कहा, मैं अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर में डार्क रूम में खेल रहा था। उस खेल में उसकी मां और अन्य घरवाले भी थे। तभी मैं अलमारी में जाकर छिप गया। तभी थोड़ी देर बाद मेरी एक्स गर्लफ्रेंड की मां भी उसी वॉडरोब में आकर छिप गईं। कमरे में पहले ही अंधेरा था ऐसे में वॉर्डरोब के अंदर बहुत अंधेरा हो गया था। कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। कौन है कमरे में, मुझे लगा मेरी एक्स गर्लफ्रेंड मेरे साथ आकर छिपी है।
गर्लफ्रेंड नहीं उनकी मॉम थी

सोहेल खान (Sohail Khan) ने बताया कि अंधेरे में वैसे ही कुछ नजर नहीं आ रहा था तो मुझे लगा कि ये मेरी गर्लफ्रेंड है। मेरे अंदर का रोमांस जाग गया और फिर मैंने अपनी गर्लफ्रेंड समझकर उसकी मां को किस कर दिया। इतना सुनकर अरहान खान और उसके दोस्त जोर-जोर से हंसने लगे। इसके बाद सोहेल ने आगे कहा कि मैंने उन्हें किस कर दिया और फिर मुझे हंसने की आवाज आई। मुझे लगा कि मेरी गर्लफ्रेंड को किस काफी पसंद आया। जब मैं वार्डरोब से बाहर आया तो मैंने देखा कि ये मेरी गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि उसकी मां है। फिर हमें देखकर सब पूछने लगे कि क्या हुआ क्या हुआ… मैंने जब सबको ये किस्सा बताया तो हंसते-हंसते सबका पेट दुख गया।
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, आईपीएल 2024 में अब नहीं मिलेगा मौका