Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म एनिमल की सफलता से खुश हैं। इस फिल्म में बॉबी ने अपने नेगेटिव रोल से आलोचकों और फैंस से खूब तारीफें बटोरी हैं। इस फिल्म के साथ एक्टर ने शानदार वापसी की है। अब बॉबी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। साथ ही बॉबी देओल (Bobby Deol) की 1998 में आई हिट फिल्म ‘सोल्जर’ के सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है। फिल्म की रिलीज के 25 साल बाद निर्माता रमेश तौरानी ने इसके सीक्वल की पुष्टि की है।
Bobby Deol की फिल्म सोल्जर का बनेगा सीक्वल
हाल ही में दिग्गज प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इश्क विश्क का सीक्वल ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ जारी किया था। अब उन्होंने कंफर्म किया है कि सोल्जर फ्रेंचाइजी को बनाने का उनका प्लान भी जल्द ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म का सीक्वल अभी बन रहा है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, हम अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई बात नहीं की है। ऐसे में ये तय नहीं है कि सोल्जर के सीक्वल में दर्शकों को एक बार फिर बॉबी देओल (Bobby Deol) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की जोड़ी देखने को मिलेगी या नहीं।
सीक्वल में नजर आएंगे Bobby Deol-प्रीति जिंटा
सोल्जर में बॉबी देओल (Bobby Deol) और प्रीति जिंटा की केमिस्ट्री ने सबका खूब ध्यान खींचा था। फिल्म के कलाकारों पर बात करते हुए तौरानी ने कहा कि निर्माता ने बताया कि कलाकारों को अंतिम रूप नहीं दिया गया था। तौरानी ने कहा कि कलाकारों पर निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि कहानी कैसी बनती है। हम इस पर फैसला करेंगे कि बॉबी देओल और प्रीति जिंटा इसमें शामिल होंगे या नहीं।
तौरानी ने प्रीति जिंटा के डेब्यू पर कहा, उन्हें पहले ‘क्या कहना’ के लिए साइन किया गया था। मगर बाद में उन्हें सोल्जर में भी कास्ट किया गया। क्या कहना की रिलीज में देरी बॉबी की फिल्म करीब के साथ शेड्यूलिंग टकराव के कारण हुई थी। हम नहीं चाहते थे कि बॉबी की दो फिल्में एक ही महीने में रिलीज हों।
Bobby Deol ने भी फिल्म के सीक्वल पर दिया था हिंट
एक इंटरव्यू में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी सोल्जर के सीक्वल को लेकर हिंट दिया था। सोल्जर बॉबी देओल के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। जब उनसे इस क्लट फिल्म के सीक्वल के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि काफी वक्त हो गया है। हालांकि, उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि एनिमल की सफलता के बाद रमेश तौरानी शायद पार्ट 2 बनाने पर सोच सकते हैं।