Sonu Sood

कोरोना काल में Sonu Sood ने बहुत से गरीब लोगो की मदद की पिछले साल गरीब मजदूरों को ले जाने का नेक काम किया तो इस बार गरीब और असहाय लोगो के इलाज में मदद कर रहे.

हलाकि अब उनके मदद पर लगातार सवाल उठ रहे है आम यूजर्स तो उठा ही रहे है अब एक डीएम साहब ने भी सवाल खड़े किये हालांकि सोनू सूद ने इसका जवाब बखूबी तरीके से दिया.

Sonu Sood

Sonu Sood को किया टारगेट

दरअसल मामला उड़ीसा के गंजाम जिले की है, गंजाम जिले के एक व्यक्ति ने सोनू सूद से ऑक्सीजन बेड की मांग की थी, जिसके बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया कि मदद हो चुकी है. लेकिन सोनू के ट्वीट को रिट्वीट करते गंजाम के कलेक्टर साहब ने इनके द्वारा किये गए मदद को सिरे से इंकार कर दिया.

उन्होंने कहा की इस नाम का मरीज होम आइसोलेशन में है और वो ठीक भी है. बेड का कोई मुद्दा ही नही है .

Sonu Sood ने सबूत के साथ दिया जवाब

इस पर Sonu Sood ने मरीज के साथ वाट्सअप चैट का स्क्रीन शॉट शेयर कर कहा, ‘सर हमने कभी दावा नहीं किया की आपसे मदद मांगी है हमे जरूरत मंद ने खुद अप्रोच किया है और हमने उनके लिए बेड का इन्तजाम किया है.

मैं आपके लिए कुछ चैट भी शेयर कर रहा हूं। आपका ऑफिस बहुत अच्छा काम कर रहा है और आप डबल चेक कर सकते हैं हमने भी उसकी मदद की है। मैंने आपको उसका नंबर मैसेज में भेजा है, जय हिंद’ .

गंजनाम के डीएम ने Sonu Sood पर किया सवाल

बता दे, गंजनाम के डीएम के ऑफिसियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया था . जिसमे Sonu Sood के ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले कर ये कहा गया,’ हमें सोनू सूद फाउंडेशन या फिर अभिनेता की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है। बताया गया मरीज होम आइसोलशन में है और उसकी हालत स्थिर है। बेड की कोई समस्या है ही नहीं। बहरामपुर मुनिसिपल कॉर्पोरेशन इसकी निगरानी कर रही है। सीएमओ उड़ीसा’।

हलाकि इन सब के बाद सोनू सूद के समर्थक ने सोनू सूद के साजिस बताया. और सोनू सूद का जोरदार समर्थन कर रहे है. लोगो का कहना ये सब सोनू सूद को बदनाम करने की साजिश है. जब सरकार पूरी तरह से मदद करने में फेल रही .

ये भी पढ़े: गरीबों का दाता सोनू सूद फिर बना मसीहा, सेक्योरिटी गार्ड की बेटी के इलाज को भेजवाया इतने हजार

"