Wayanad Landslide : केरल के वायनाड (Wayanad Landslide) में कुदरत का कहर जारी है. वायनाड में हुए लैंडस्लाइड मेंसैकड़ों से अधिक लोगों कि जान जा चुकी हैं तो कईं लोग लापता हैं. इसमें बचाव टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच साउथ के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने इस आपदा ससे निपटने के लिए राहत कोष में दान दिया है. साथ ही पीड़ित लोगों की मदद के लिए वो आगे आए हैं. इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कईं सुपरस्टार भी हैं. एक सुपरस्टार तो ना सिर्फ रुपयों से बल्कि तन से भी उन लोगों की सेवा के लिए आगे आए हैं…..
मदद के लिए फिल्मी सितारों ने बढ़ाए हाथ
जी हाँ, ये सच है हम बात कर रहे हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल कि जो सेना के जवानों के साथ मिलकर प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और राहत कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं. Vo 122 टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत मोहनलाल वहां तबाही का मंजर देखने गए और उसके बाद खुद भी राहत कार्य (Wayanad Landslide) में लग गए. इतना ही नहीं राहत कोष के लिए तीन करोड़ रुपये की मदद की घोषणा भी कर दी हैं. मोहनलाल ने कल शाम को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
सुपरस्टार मोहनलाल खुद पहुंचे प्रभावी इलाकों में
View this post on Instagram
उन्होंने साझा करते हुए लिखा, ‘वायनाड में तबाही (Wayanad Landslide) का एक गहरा घाव है, जिसकी भरपाई में समय लगने वाला है. हर घर की एक व्यक्तिगत त्रासदी है. उन्होंने लिखा, ‘मेरी 122 इन्फेंट्री बटालियन, मद्रास के सैनिक और डिफेंस दल के दल को काम करते देखना बहुत ही भावुक करने वाला था. उनका निस्वार्थ भाव आशा की किरण जगाता है. हम सब मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे, स्वस्थ होंगे और और मजबूत उभरेंगे. उन्होंने कहा कि उनके फाउंडेशन 3 करोड़ रुपए की राहत राशि देगा. इतना ही नहीं वह वो वहां एक स्कूल का पुनर्निर्माण भी कराएंगे.’
दान किए 3 करोड़
वहीं इससे पहले साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने भी 20 लाखो रुपए का दान किया है. मलयालम स्टार ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने 35 लाख रुपए का दान किया है. ममूटी का चैरिटेबल ट्रस्ट भी लोगों की मदद कर रहा है और लोगों तक सामान, भोजन, कपड़े और अन्य जरूरतमंदों की वस्तुएं पहुंचा रहा है. वही अभिनेता चियान विक्रम ने 20 लाख रुपए का योगदान दिया जबकि रश्मिका मंदाना ने 10 लाख रुपए का योगदान दिया. वहीं सुपरस्टार सूर्या, ज्योतिका और कार्थी ने मिलकर 50 लाख रुपए योगदान दिया हैं.
साउथ स्टार्स ने दान किए पैसे
बता दें सोमवार, 29 जुलाई की देर रात वायनाड के चूरलमाला, अट्टामाला, मुंडक्कई और नुलपुझा में यह तबाही (Wayanad Landslide) का मंजर पसरा था. जिसमें वाहन, लोगों के घर और पुल सब बह (Wayanad Landslide) गए. वायनाड आपदा और आपदा में मृतकों की संख्या 344 हो गई जबकि बचाव अभियान अभी भी जारी है. 206 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. 31 जुलाई की देर रात तक करीब एक हजार लोगों सुरक्षित निकला गया और 3 हजार लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया.
लोगों को बचाने के लिए बचाव कर्मी (Wayanad Landslide) दल काफी प्रयास कर रहे हैं. वायनाड के चार गांव पानी में बह गए हैं और लोगों की हालत बेहद खराब है. ऐसे में उम्मीद है कि इस मुश्किल घड़ी में और भी फिल्मी सितारे मदद के लिए आगे आएंगे.
यह भी पढ़ें : हिमाचल से लेकर केरल तक भूस्खलन से मची तबाही, सैकड़ों की जान गई तो डूब गए एक साथ कई गांव, फिर भी मौन है सरकार