हिंदुस्तान का सबसे बड़ा कॉमेडी शो दा कपिल शर्मा शो अब बंद हो चुका हैं. शो के बंद हो जाने से कॉमेडी देखने वाले फैन्स को बहुत बड़ा झटका लगा है खबरे आ रही थी की जल्दी ही कपिल शर्मा शो बंद हो होने वाला है. अचानक से 31जनवरी को शो बंद हो गया
वापसी होगी कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर की
ये फैन्स के लिए बहुत बड़ी खबर है की दोनों कॉमेडी किंग एक साथ नज़र आएँगे दोनो के केमिस्ट्री एक साथ फैन्स को बहुत पसंद आती है और शो की रेटिंग भी मानो सातवें आसमान पर चली जाती है. जब द कपिल शर्मा में सुनील ग्रोवर गुत्थी का किरदार निभा रहे थे, तब हर किसी की जुबान पर द कपिल शर्मा शो का नाम था. प्राइम टाइम में हर घर में कॉमेडी ही कॉमेडी थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. रिपोट्स की माने तो दोनों अब साथ दिखेंगे.
भाईजान सलमान खान ने सुनील को मनाया
इससे पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक साथ मिलकर पुरे हिन्दुस्तान को हँसा रहे थे फिर दोनों के बीच अन वन की खबरे आने लगी और दोनों के बीच प्लेन में हाथापाई की भी खबरे आई थी. जिसके बाद सुनील ने ये शो छोड़ दिया था.
अब खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच अब सब कुछ सलमान खान ने ठीक करा दिया है, अब पूरी तरह से कन्फर्म तो जुलाई में ही हो पायेगा जब शो की वापसी होगी. द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं तो वापसी की उम्मीद बहुत अधिक है.
बंद हो चुका है द कपिल शर्मा शो
कोरोना की महामारी ने सब कुछ सबका ही चौपट कर दिया था. जब सब कुछ धीरे-धीरे ठीक होने लगा तो द कपिल शर्मा शो भी वापस आया बिना ऑडियंस के पर लाइव ऑडियंस को बहुत मिस किया गया. कपिल शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है.
कपिल ने शो के ऑफ एयर होने से पहले फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत की थी और फैंस को शो बंद होने की असली वजह बताई थी. कपिल ने ट्वीट किया था- क्योंकि मुझे घर में अपनी पत्नी के साथ टाइम स्पेंड करना है. कुछ खबरे आ रही थी कि अब कपिल शर्मा कॉमेडी से बोर आ गए हैं वह कुछ और नया करना चाहते हैं.