Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के साजिश में आरोपी सलमान खान समेत आठ फिल्मी हस्तियों पर से केस खारिज कर दिया गया है। गुरुवार को एडीजे प्रथम राकेश मालवीय ने इस केस को खारिज कर दिए हैं।

सलमान खान समेत डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर, दिनेश विजयन, भूषण कुमार व साजिद नाडियाडवाला समेत सुशांत सिंह के मौत का साजिश रचने के लिए केस चल रहा था। लेकिन एडीजे प्रथम ने इस केस को खारिज करते हुए सभी को राहत दी है।

सुशांत सिंह केस: सलमान खान, करण जौहर समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ दर्ज याचिका खारिज

सीजेएम ने इस केस को अधिकार क्षेत्र से बाहर का बताते हुए खारिज किया है। जिसके बाद शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा ने जिला व सत्र न्यायालय में पुनरीक्षण (रीविजन) वाद दाखिल किया था। हालांकि, पुनरीक्षण वाद के खारिज करने के संबंध में आदेश पत्र जारी नहीं हो सका है। आदेश पत्र जारी होने पर खारिज होने का कारण पता चल सकेगा।

वहीं एकता कपूर के वकील प्रियरंजन ने इस पर बताया कि सुशांत के मौत को लेकर पुनरीक्षणवाद खारिज हो गया है। अदालत के इस फैसले से हम सभी संतुष्ट हैं।

सुशांत सिंह केस: सलमान खान, करण जौहर समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ दर्ज याचिका खारिज

घटना मुजफ्फरपुर के क्षेत्राधिकार से बाहर का है। शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि मामले को लेकर अब हाईकोर्ट जायेंगे। खारिज होने के कारण के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। आदेश की प्रति के साथ हाईकोर्ट में अपील की जाएगी।

शिकायतकर्ता श्री ओझा ने बताया कि, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश के अनुसार शिकायत दर्ज करने का प्रावधान है। हम लोग कोर्ट में इस मामले की जाँच सीबीआई से करने की अपील किए थे, लेकिन अब यह मामला यहाँ से खारिज हो चुका है। इस मामले में लगातार फ़िल्म हस्तियों के अधिवक्ता अदालत में अपना पक्ष रखते थे। और लगभग दस माह तक की सुनवाई के बाद अदालत ने इसे खारिज कर दिया है।

"