तारक मेहता का उल्टा चश्मा को प्रसारित होते हुए 12 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है और शो ने 3 हजार एपिसोड भी पूरे कर लिए हैं. इस शो ने दर्शकों के बीच अभी भी अच्छी पकड़ बना रखी है. हर बार टीआरपी की रेस में भी अक्सर ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रखता है. इन सबके बीच शो की पुरानी सोनू यानी निधि भानुशाली चर्चा में आ गई हैं. निधि भानुशाली ने काफी पहले शो को अलविदा कह दिया है और वह इन दिनों शो की वजह से नहीं, बल्कि अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा में हैं.
निधि ने शेयर की हॉट तस्वीरें
निधि भानुशाली ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं.
निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन वो अपनी तस्वीरों से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. निधि भानुशाली ने शो में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाया था. शो में सीधी-साधी सोनू के रोल में नजर आने वाली निधि असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं.
समंदर किनारे बिकनी में फोटो
वायरल हो रही तस्वीरों में निधि, बिकिनी में समुद्र किनारे पोज देती दिख रही हैं. ब्लैक बिकिनी में उनकी ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. निधि भानुशाली के फैन उनकी इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे है और जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे है.
जेठालाल ने कही शो के लिए ये बात
शो में जेठा लाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत से बात करते हुए कहा था,
‘जब आप क्वॉन्टिटी देखते हैं तो कहीं ना कहीं क्वालिटी पर इसका असर पड़ता है। पहले हम वीकली काम करते थे और राइटर्स के पास बहुत समय होता था। चार एपिसोड लिखे, दूसरे चार एपिसोड अगले महीने शूट करना है। अभी यह एक फैक्ट्री हो गया है।’
दिलीप ने आगे कहा,
‘राइटर्स भी तो इंसान हैं। मैं मानता हूं कि सारे एपिसोड उस लेवल के नहीं होंगे, जब आप डेली शो करते हैं। जहां तक कॉमेडी की बात है तो कुछ एपिसोड्स हैं जो उस लेवल के नहीं हैं।’