Teri-Kheir-Mangdi-Singer-Bilal-Saeed-Threw-Mic-At-The-Crowd-During-The-Concert
teri-kheir-mangdi-singer-bilal-saeed-threw-mic-at-the-crowd-during-the-concert

Bilal Saeed: हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने उस्ताद की चप्पलों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे। मामले के तूल पकड़ते ही सिंगर ने उस्ताद से माफी मांगी। अब ऐसा ही एक और मामला पाकिस्तान से देखने में आया है जहां एक और सिंगर का वीडियो वायरल हो रहा है जो बिल्कुल उन्हीं की तरह हरकत करते नजर आ रहे हैं चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने भीड़ पर फेंंका माइक

Bilal Saeed
Bilal Saeed

पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद (Bilal Saeed) के सैकड़ो फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए और उनकी आवाज सुनने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के फलिया में पंजाब ग्रुप का कॉलेज यूथ म्यूजिकल फेस्टिवल में बिलाल सईद ने छात्रों के लिए लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। जिसमें उन्होने ऐसी हरकत की जिसके बाद से पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद विवादों में गिरते हुए नजर आ रहे हैं।

Bilal Saeed का वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि पाकिस्तान के अलावा बॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी आवाज दे चुके पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद (Bilal Saeed) ने अपने कॉन्सर्ट में फैंस पर माइक फेंकर मारा है। इस लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिलाल परफॉर्म करते-करते अचानक से ऑडियंस पर अपना माइक फेक कर मार देते हैं।

बीच में छोड़ा कॉन्सर्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद (Bilal Saeed) गाना गाते हुए सामने ऑडियंस में कुछ लोगों की हरकत नोटिस करते हैं। जिसके चलते हैं वह अपना आप को बैठते हैं और ऑडियंस पर माइक फेंकने के बाद बिलाल सईद ने अपना कॉन्सर्ट बीच में ही छोड़ दिया। सिंगर की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें काफी खरी-खोटी सुनते हुए नजर आ रहे हैं हालांकि सिंगर ने बाद में ट्वीट करके माफी भी मांगी है।

ये भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, टीम इंडिया का रह चुका है अहम खिलाड़ी

ईशान किशन कप्तान, रियान पराग-मुशीर खान समेत इन 15 युवाओं को मौका, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान