‘The Bads Of Bollywood’ Stirs Up Another Row, Sameer Wankhede Makes Serious Allegations Against Shah Rukh Khan
‘The Bads of Bollywood’ stirs up another row, Sameer Wankhede makes serious allegations against Shah Rukh Khan

The Bads of Bollywood: बॉलीवुड इन दिनों फिर विवादों के घेरे में आ गया है. हाल ही में आई डॉक्यूमेंट्री (The Bads of Bollywood) ने कई बड़े सितारों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस कड़ी में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने अभिनेता शाहरुख खान को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की गूंज अदालत तक पहुंच गई है और केस भी दर्ज हो चुका है.

डॉक्यूमेंट्री से बढ़ा विवाद

(The Bads of Bollywood) में फिल्म इंडस्ट्री के काले सच पर फोकस किया गया है. इसमें दावा किया गया कि कई सितारों का नाम पुराने ड्रग्स केस से जुड़ा हुआ था. इसी दौरान समीर वानखेड़े ने भी बयान दिया कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान प्रकरण में उन्हें भारी दबाव झेलना पड़ा था. उनके मुताबिक, शाहरुख ने निजी बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की थी.

Also Read…जया बच्चन ने निरहुआ को शूटिंग में डंडे से धुना, अभिनेता ने खुद सुनाई आपबीती

समीर वानखेड़े का आरोप

वानखेड़े ने साफ कहा कि पूरी जांच के दौरान उन्हें राजनीतिक और सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम सच सामने आने से डरते हैं. शाहरुख खान पर लगाए गए आरोपों को लेकर अब नए सिरे से चर्चा छिड़ गई है.

केस दर्ज, बढ़ी कानूनी लड़ाई

 Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

वानखेड़े के इस बयान के बाद शाहरुख खान की लीगल टीम तुरंत सक्रिय हो गई. उनके वकीलों ने मानहानि का केस दर्ज कर दिया है. साथ ही कहा कि यह सब केवल पब्लिसिटी पाने और डॉक्यूमेंट्री को हाईलाइट करने के लिए किया जा रहा है. अब मामला अदालत में पहुंच चुका है, जहां जल्द ही सुनवाई होने वाली है.

सोशल मीडिया पर गरमाहट

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. शाहरुख के फैंस उनके समर्थन में उतर आए, वहीं कई लोग वानखेड़े के आरोपों को गंभीर मानते हुए जांच की मांग कर रहे हैं. ट्विटर (X) पर हैशटैग #SRK और #SameerWankhede ट्रेंड करने लगे।

The Bads of Bollywood से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...