Salman khan: फिल्मी सितारे अक्सर अपनी महंगी संपत्तियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. शाहरुख खान का ‘मन्नत’ और अमिताभ बच्चन का ‘जलसा’ बॉलीवुड के सबसे महंगे घरों में से एक माने जाते हैं. हालाँकि, सलमान खान (Salman khan) भी पीछे नहीं हैं. सलमान खान चाहें तो एक आलीशान घर खरीदकर उसमें रह सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने माता-पिता के साथ सादा जीवन जीना पसंद है.
यही वजह है कि वह गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं. इस बीच आइए जानते हैं सलमान खान के उस फार्महाउस का सच, जहां आज तक कोई कैमरा नहीं पहुंच पाया?
इस महंगे फार्महाउस की सच्चाई
View this post on Instagram
हालांकि, उनका पनवेल में एक फार्म हाउस है, जिसे उन्होंने अपनी छोटी बहन अर्पिता के नाम खरीदा था. इसका नाम भी अर्पिता फार्म्स है, जो 150 एकड़ में फैला हुआ है. सलमान खान (Salman khan) ने कोविड के दौरान ज़्यादातर समय अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर बिताया। यह उनके लिए सबसे बेहतरीन शूटिंग लोकेशन भी है. दरअसल, उन्होंने यहाँ कई गाने भी शूट किए हैं.
सलमान खान का पनवेल स्थित फार्म हाउस काफी बड़ा है। चारों ओर खूब हरियाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लग्जरी फार्म हाउस की कीमत 80 करोड़ रुपये है, जबकि सलमान खान के घर की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है.
Also Read…इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत ने दिया धोखा, डेब्यू के बाद ही हुआ करियर का अंत
पूरा परिवार यहां करते एंजॉय

कोविड के दौरान सलमान खान (Salman khan) ज़्यादातर समय फार्म हाउस में ही मौजूद रहे. परिवार में जब भी कोई जश्न होता है, पूरा परिवार फार्म हाउस पर इकट्ठा होता है. अर्पिता खान भी अक्सर फार्म हाउस से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सलमान खान का फार्म हाउस बेहद खूबसूरत है. सलमान खान अपने भाइयों के साथ एक बड़े से पूल में मस्ती करते नज़र आए. इस पूल एरिया को जिस तरह से सजाया गया है, उससे लगता है कि पूरी डिज़ाइनिंग पर खूब पैसा खर्च किया गया है.
अय्याशी का अड्डा
उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में दो घोड़े हैं, जिनके नाम बजरंगी और भाईजान हैं. वह अक्सर इनकी सवारी करते नज़र आते हैं. यह हिस्सा उनके एक गाने में भी दिखाया गया है. हाल ही में सलमान खान (Salman khan) का एक वीडियो वायरल हुआ.इसमें वह उन सभी लोगों के सवालों का जवाब देते नज़र आ रहे हैं, जिन्होंने कहा था कि सलमान खान का फार्म हाउस ‘अय्याशी का अड्डा’ है. इसके जवाब में वह कहते हैं, “आपने ऐसा क्या देखा जो ये सब कहा जा रहा है?”