Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते है। फैंस दोनों कि केमिस्ट्री को खूब पसंद करते है। हाल ही में कपल विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2025 देखने पहुंचे थे। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल फोटोज मे देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) उदास नजर या रही है। अब उनकी उदासी के पीछे कि वजह सामने या गई है।
वायरल तस्वीर मे उदास नजर आई Anushka Sharma

विराट और अनुष्का (Anushka Sharma) अक्सर अपने खुशमिजाज और मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते है। दोनों अपने स्टाइलिश लुक और अपनी नोक- झोंक से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। वायरल तस्वीरों मे देखा जा सकता है कि कपल सीरियस नजर आ रहे है। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ ब्राऊन कोट पहने विराट कोहली शांति से मैच देख रहे है, तो वही दूसरी तरफ अनुष्का थोड़ा परेशान और उदास नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: दुख में जी रहें हैं एमएस धोनी! इन 3 करीबी दोस्तों ने वक्त से पहले ही छोड़ दिया साथ
इस वजह से उदास है Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की इस उदासी कि वजह कोई और नहीं बल्कि अवनीत कौर मानी जा रही है। आपको बता दें, विराट, अनुष्का कि तरह ही अवनीत भी विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2025 देखने पहुंची थी। इस दौरान अवनीत बेहद ही स्टाइलिश लुक मे नजर आई। अवनीत तो इस मौके पर काफी उत्साहित नजर आई लेकिन इस बीच मैच के दौरान विराट और अनुष्का के तोते उड़े दिखे और अनुष्का के उदासी वाले एक्सप्रेशन कैमरे मे कैद हो गए।
आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर के एक फैन पेज की फोटो को लाइक कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की बाते बना रहे थे। हालांकि बाद में कोहली ने इसपर सफाई देते हुए स्टोरी लगाई थी कि यह सब इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम की वजह से हुआ है।
यहां पढ़े अनुष्का शर्मा से संबंधित खबरें : “https://hindnow.com/tag/anushka-sharma”
फैंस कर रहे रिएक्ट
Now we all know why Virat Kohli looked in different mood in Wimbledon
Avneet is present there and Kohli was so embarassed bcoz he is with anuksha and she knows it pic.twitter.com/dRXtoYq936
— Forever_ICT (@loyal_cskian) July 8, 2025
वायरल तस्वीर में विराट, अनुष्का (Anushka Sharma) काफी सीरियस नजर आ रहे है। जिसपर अब सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि,’अब पता चला कि विंबलडन में विराट अलग मूड में क्यों नजर आ रहे है, क्योंकि अवनीत भी वहां मौजूद है, और कोहली शर्मिंदा है क्योंकि वह अनुष्का के साथ वहां मौजूद है, और वह यह जानती है।’
एक दूसरे यूजर ने लिखा, अवनीत भी वहां मौजूद है? इसलिए कोहली उदास है, कही अनुष्का को पता न चल जाए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, कोहली अवनीत को स्टॉक कर रहे है, ऑनलाइन और ऑफलाइन’।
यह भी पढ़ें: 7,495 डॉलर की सर्जरी पड़ी भारी, 26 वर्षीय पुलिस अधिकारी की ‘बट लिफ्ट’ करवाने की चाहत में हुई मौत