There-Will-Be-A-Blast-In-The-Theaters-On-12Th-September-7-Big-Films-Will-Be-Released-Simultaneously-Check-The-Full-List
There will be a blast in the theatres on 12th September, 7 big films will be released simultaneously

Films: इस हफ्ते का शुक्रवार (12 सितंबर) सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. एक साथ 7 फिल्में (Films) सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं, जो हर तरह के दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. इस शुक्रवार ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी और एक्शन—हर जॉनर की फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं. इसलिए दर्शकों के पास चुनने के लिए कई बेहतरीन विकल्प होंगे. इस बीच, आइए जानें कौन सी हैं वो 7 बड़ी फ़िल्में जो एक साथ रिलीज़ होंगी?

एक चतुर नार

 Ek Chatur Naar
Ek Chatur Naar

दिव्या खोसला स्टारर डार्क कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्में (Films) में नील नितिन मुकेश मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आएंगे, जो लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. टी-सीरीज़ के बैनर तले बनी उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ‘एक चतुर नार’ बंगाली फ़िल्म ‘बच्चन’ (2014) का रीमेक बताई जा रही है.

Also Read…शादी से पहले मां बनी ये एक्ट्रेस, बेटे को दिया जन्म, फिर भी परिवार बोला ‘हमें गर्व है’

लव इन वियतनाम

इस हफ़्ते रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्में (Films) है ‘लव इन वियतनाम’. यह एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके साथ वियतनामी अभिनेत्री खा नगन भी अहम भूमिका निभा रही हैं. राहत शाह काज़मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म तुर्की उपन्यास ‘मैडोना इन अ फर कोट’ पर आधारित है. इसमें गुलशन ग्रोवर और फरीदा जलाल भी नज़र आएंगे.

हीर एक्सप्रेस

उमेश शुक्ला की फिल्में (Films) ‘हीर एक्सप्रेस’ भी 12 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में दिव्या जुनेजा और प्रीत कमानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर भी फिल्म में नज़र आएंगे.

जगनुमा

12 सितंबर को मनोज बाजपेयी की फिल्में (Films) ‘जगनुमा’ भी रिलीज होगी. राम रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, तिलोत्तमा शोम और हीरल सिद्धू जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है जो विषय-वस्तु आधारित सिनेमा पसंद करते हैं.

मिराई

तेजा सज्जा स्टारर फिल्में (Films) ‘मिराई’ भी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कार्तिक घट्टामनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म में मांचू मनोज कुमार भी नजर आएंगे। इसके अलावा ‘मिराई’ में श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम सुब्रमण्यम भी अहम भूमिका निभाएंगे.

मन्नू क्या करेगा?

मस्ती और हंसी-मजाक पसंद करने वालों के लिए ‘मन्नू क्या करेगा?’ एक बेहतरीन विकल्प है. संजय त्रिपाठी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में व्योम यादव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. उनके साथ राजेश कुमार, विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और साची बिंद्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Films से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...