These-10-Bollywood-Stars-Were-Infamous-After-Appearing-On-Koffee-With-Karan

Koffee With Karan: करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) सुर्खियों में बना रहता है। इस शो में बॉलीवुड (Bollywood) के कई स्टार्स नजर आ चुके हैं। हाल ही में करण के चैट शो के 8वें सीजन की शुरुआत हुई है। इस सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) गेस्ट बनकर पहुंचे थे। जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए जिसे लेकर कपल को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। इस शो ने कई स्टार्स को फेम दिया, तो कुछ को शो में आने के बाद काफी बदनामी मिली। आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में आने पर उनके विवादित बयान के बाद काफी ट्रोल किया गया।

1.दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Deepika Padukone-Ranveer Singh-Karan Johar
Deepika Padukone-Ranveer Singh-Karan Johar

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ (Koffe With Karan Season 8) के पहले गेस्ट के रूप में नजर आई थीं। चैट शो में दीपिका ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। दीपिका ने शो के दौरान कहा कि रणवीर संग होते हुए वह और लड़कों को भी ट्राई कर रही थीं।

"