These-3-Actresses-Became-Victims-Of-Oops-Moment-Ones-Undergarment-Was-Visible

Actresses: बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतनी ही असहज स्थितियों से भी भरी होती है। बड़े-बड़े इवेंट्स, रेड कारपेट और मीडिया के बीच जरा सी चूक भी एक एक्ट्रेस (Actresses) को शर्मिंदा कर सकती है। इसी कड़ी में आज हम आपको बॉलीवुड की उन तीन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे जो OOPS Moment का शिकार हुई है, और जिनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है।

OOPS Moment का शिकार हुई ये 3 Actresses

Actresses
Actresses

1. आलिया भट्ट

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस (Actresses) आलिया भट्ट का है। आपको बता दें, फिल्म “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” के प्रमोशनल इवेंट के दौरान आलिया एक OOPS Moment का शिकार हो गई थीं। दरअसल इस इवेंट में आलिया अपने को स्टार वरुण के साथ फिल्म का प्रमोशन करने आई थी।

जहां एक्साइटमेंट में वरुण आलिया को गोद में उठा लेते है। ट्रांसपेरेंट सलवार होने के कारण उनका अंडरगारमेंट कैमरे में कैद हो गया।

यह भी पढ़ें:कौन है राजू कलाकार? जिसने दिल टूटने के बाद बनाई ऐसी धुन कि सोनू निगम और अंजिल अरोड़ा ने बना दिया स्टार

2. उर्वशी रौतेला

Cannes Film Festival 2025 के रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला (Actresses) एक बेहद ग्लैमरस ड्रेस में पहुंचीं। सबकी नजरें उन पर टिकी थीं, लेकिन जैसे ही वो कैमरों के सामने पोज देने लगीं, उनकी ड्रेस के अंडरआर्म हिस्से में हल्का सा फटाव साफ नजर आया। हालांकि उर्वशी ने मुस्कान के साथ पोज जारी रखे, लेकिन फोटोग्राफर्स की तेज नजरों से वो पल बच नहीं सका।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। Reddit और ट्विटर पर यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा – “पहली भारतीय एक्ट्रेस जिसकी ड्रेस कान्स में फटी”। कई लोगों ने उनकी स्टाइल को लेकर सवाल भी उठाए, जबकि कुछ फैंस ने उनके आत्मविश्वास की तारीफ की।

3. दिशा पटानी

अपनी बोल्डनेस के लिए जाने जानी वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actresses) दिशा पटानी का नाम भी इसमें शामिल है। आपको बता दें, एक अवॉर्ड शो के दौरान दिशा पटानी ने एक डीप नेक और बैकलेस गाउन पहना था। जैसे ही वह रेड कारपेट पर पोज़ दे रही थीं, हवा के हल्के झोंके और कैमरे के फ्लैश के कारण उनकी ड्रेस का डीप नेक थोड़ा ज्यादा ओपन लगने लगा। इस दौरान कैमरों ने कुछ ऐसे एंगल से तस्वीरें क्लिक कीं, जिससे वह सोशल मीडिया पर “Oops Moment” का शिकार हो गईं।

यह भी पढ़ें: एकता कपूर का बड़ा दांव, Mihir-Tulsi की कहानी में आई नई हसीना, क्या बनेगी सौतन?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...