These-3-Bollywood-Heroes-Were-Smitten-By-Bipasha-Basus-Charms-But-Their-Love-Story-Remained-Incomplete
These 3 Bollywood heroes were mesmerized by Bipasha Basu's style

Bipasha Basu: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जब फिल्मों में आईं, तो आते ही सनसनी बन गईं. उन्होंने आइटम सॉन्ग्स को एक नई पहचान दी. उनका भी एक दौर था. बिल्लो रानी, नमक इश्क का और बीड़ी जलाइले जैसे गानों से उन्होंने देशभर में लोकप्रियता हासिल की. निजी ज़िंदगी में भी उनका नाम कई सितारों के साथ जुड़ा. तो चलिए, जानते हैं वो तीन बॉलीवुड हीरो कौन थे जिनके दीवाने थे बिपाशा?

इस स्टार के साथ जुड़ा नाम

Milind Soman And Bipasha Basu
Milind Soman And Bipasha Basu

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने जब फिल्मों में कदम नहीं रखा था, तब वह मॉडलिंग की दुनिया में मशहूर थीं और कई पुरस्कार जीत रही थीं. उस समय मिलिंद सोमन एक लोकप्रिय स्टार बन चुके थे. खबरों की मानें तो दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. यह वो वक्त था जब दोनों को एक मॉडलिंग असाइनमेंट में साथ देखा गया था.

Also Read…“रोहित-विराट रिटायर नहीं होना चाहते थे…” – पूर्व क्रिकेटर के खुलासे से टीम इंडिया में मचा हंगामा

इन एक्टर्स को छोड़कर गई Bipasha

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAS Jeans India (@gasjeansindia)

डिनो ने कबूल किया था कि एक समय उनका बिपाशा (Bipasha Basu) के साथ अफेयर था. उन्होंने कहा कि उस समय वह जवान थे और बिपाशा भी. इस दौरान दोनों ने डेट किया. कहा तो यह भी जाता है कि फिल्म ‘राज़’ की शूटिंग से पहले ही दोनों का अफेयर चल रहा था. बिपाशा बसु का नाम सबसे ज़्यादा जॉन अब्राहम के साथ जुड़ा। दोनों के बीच रोमांस के चर्चे इतने थे कि उनकी शादी की खबरें भी आने लगीं। लेकिन जॉन कहते हैं कि उनके शौक उनके प्यार पर भारी पड़ने लगे और एक दिन बिपाशा उन्हें छोड़कर चली गईं.

एक्ट्रेस की क्यों अधूरी रह गई लव स्टोरी

जॉन और बिपाशा (Bipasha Basu) फिल्म ‘जिस्म’ के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए और फिर उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया और साथ रहने लगे. 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे जॉन और बिपाशा अलग हो गए थे.अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बताया कि बिपाशा जॉन से शादी करना चाहती थीं, लेकिन जॉन शादी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे. इस वजह से उनका रिश्ता टूट गया.

आपको बता दें कि जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल से शादी की है. उन्होंने प्रिया से बेहद गुपचुप तरीके से शादी की थी. बिपाशा की बात करें तो उन्होंने करण सिंह ग्रोवर से शादी की है. करण और बिपाशा की शादी पंजाबी और बंगाली अंदाज में बड़े धूमधाम से हुई थी.

Also Read…पत्नी मायके गई तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, 4 बच्चों संग कुएं में कूदकर खत्म की ज़िंदगी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...