Karwachauth: इस बार करवाचौथ (Karwachauth) का व्रत 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। इस पर्व का हर सुहागिन महिला को बेसब्री से इंतजार रहता है। जिन महिलाओं की नई-नई शादी हुई है उनमें इस व्रत को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहती है। वहीं बॉलीवुड (Bollywood) में भी कई एक्ट्रेस हैं जो साल 2023 में शादी के बंधन में बंधी हैं और उनका ये पहला करवाचौथ है। तो आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड की वो कौन-कौन सी एक्ट्रेस हैं जो पहली बार करवाचौथ (Karwachauth) का व्रत रखेंगी।
1.परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का आता है। परिणीति हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग उदयपुर में सात फेरे लिए है। परिणीति की शादी की भी खूब चर्चा रही। शादी के 38 दिन के बाद ही परिणीति अपना पहला करवाचौथ मनाने जा रही हैं।