These-5-Bollywood-Beauties-Have-Publicly-Shamed-Their-Exes

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में सेलेब्स के अक्सर रिश्ते बनते हैं और बिगड़ते है। ये किसी को पता नहीं होता कि कब किसका लिंकअप हो जाए और कब किसका ब्रेकअप। फिल्मी सितारों के अफेयर के चर्चे तो खूब सुर्खियां बटोरते ही है लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी है, जिनके लिए अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप करना बहुत महंगा पड़ गया था। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें बॉयफ्रेड से धोखा मिलने के बाद वो पूरी तरह टूट गई थी, जिसके बाद इन हसीनाओं ने अपने एक्स की सरेआम क्लास लगाई थी। आइये आपको बताते है कौन हैं वो एक्ट्रेसेस

1.प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

बॉलीवुड (Bollywood) की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनके पुराने रिलेशनशिप काफी दर्दनाक थे। उन्होंने बताया कि वो उन रिश्तों में डोरमेट की तरह बन गई थी। प्रियंका ने कहा कि, “मैं एक के बाद एक रिलेशनशिप में आई थी। इस चक्कर में मैंने खुद को समय देना ही छोड़ दिया था। मैंने उन एक्टर्स को डेट किया जिनके साथ मैंने काम किया या सेट पर मिली। मैं उसकी तलाश में लोगों को फिट करने की कोशिश करती रही,फिर जो भी मेरी लाइफ में आया उनके साथ ब्रेकअप काफी खराब लेवल पर हुआ।”