रणवीर सिंह के अलावा ये एक्टर भी रखते हैं अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत

मुंबई: हिन्दू धर्म में व्रत की खूम मान्यता है. हमारे हिन्दूधर्म में महिलाएं अपने पति और बच्चों की सलामती के लिए कई सारे व्रत करती हैं. 24 अक्टूबर यानी रविवार को सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से पति के जीवन में कसी भी तरह के कष्ट नहीं आते हैं. इसके साथ ही पति का साथ जीवनभर बना रहता है.

आम महिलाओं के साथ-साथ बॉलीवुड से टीवी जगत तक की कई हसीनाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए यह करवाचौथ का व्रत करती हैं.

पत्नियां ही नहीं पति भी रखते हैं करवाचौथ का व्रत

आज बॉलीवुड की बहुत सी हसीनाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है. हालांकि ये व्रत सिर्फ अभिनेत्रियां ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के बहुत से ऐसे अभिनेता भी हैं जो पत्नियों के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं और अपनी पत्नी की लंबी उम्र की कामना करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जो अपनी पत्नियों के लिए करवाचौथ का व्रत रखते हैं.

रणवीर सिंह

बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए रणवीर सिंह का प्रेम जग जाहिर है. रणवीर अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं इस बात का सबूत वह हमेशा देते रहते है. हाल ही में रणवीर ने अपने शो द बिग पिक्चर में बताया कि वह अपनी पत्नी दीपिका के लिए इस साल व्रत रखेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने दीपिका के नाम की मेहंदी भी अपने हाथ में लगवा ली है.

रणवीर सिंह के अलावा ये एक्टर भी रखते हैं अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत

आयुष्मान खुराना

हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी एक्टिंग और गुड लुक्स से सभी को अपना दीवाना बना लेते हैं. आयुष्मान पर भले ही लाखों लड़कियां फ़िदा हो, लेकिन वह अपनी पत्नी ताहिरा पर जान वारते हैं. वह पत्नी पत्नी से इतना प्यार करते हैं कि वह हर साल करवाचौथ पर उनके लिए व्रत रखते हैं.

साल 2018 में आयुष्मान ने एक पोस्ट से बताया था कि उनकी पत्नी करवाचौथ का व्रत नहीं रख सकती हैं, इसलिए वह उनके लिए व्रत करेंगे. दरअसल ताहिरा उस वक्त कैंसर का इलाज करवा रही थीं. ऐसे में आयुष्मान ने ना सिर्फ उनके लिए व्रत रखा बल्कि अपने हाथों में मेहंदी भी लगवा ली थी.

रणवीर सिंह के अलावा ये एक्टर भी रखते हैं अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत

विराट कोहली

इंडियन क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली भी अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करते हैं. विराट भी अपनी पत्नी के लिए हर साल करवाचौथ का व्रत रखते हैं.

अनुष्का और विराट अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर करती हैं. विराट ने करवाचौथ का व्रत रखने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी.

रणवीर सिंह के अलावा ये एक्टर भी रखते हैं अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत

अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड की पॉवर कपल अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय अक्सर एक-दूजे से प्यार करते दिखाई देते हैं. जितना सम्मान ऐश्वर्या अभिषेक को देती हैं उतना ही प्यार और सम्मान अभिषेक ऐश से देते हैं. अभिषेक हर साल अपनी खूबसूरत पत्नी के लिए व्रत रखते हैं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.

रणवीर सिंह के अलावा ये एक्टर भी रखते हैं अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत

प्रिंस नरूला

बिग बॉस विनर प्रिंस नरुला अपनी पत्नी युविका चौधरी को हद से ज्यादा प्यार करते हैं. प्रिंस भी अपनी पत्नी युविका चौधरी के लिए हर साल करवाचौथ का व्रत करते हैं. प्रिंस युविका को प्रेम दिखाने का कोई भी  मौका नहीं छोड़ते हैं. युविका भी प्रिंस पर खूब प्यार लुटाती हैं.

रणवीर सिंह के अलावा ये एक्टर भी रखते हैं अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत