बॉलीवुड के हीरो–हिरोइन की लव स्टोरी हो या शादी ये भी इनकी फिल्मी दुनिया की तरह ही होती है। कई एक्टर एक्ट्रेस ऐसे है जो फिल्मी पर्दे पर रोमांस करते–करते असल जिंदगी में भी प्यार के कर बैठते हैं। लेकिन मामला तो तब गड़बड़ होता है जब हिरोइन किसी शादीशुदा हीरो को दिल दे बैठती है। बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो किसी शादीशुदा एक्टर के इश्क में पड़ गई। हांलाकि कुछ मामलों में ये प्यार परवान तो खूब चढ़ा लेकिन बावजूद इसके मामला शादी तक नहीं पहुंच पाया। ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
श्रीदेवी – मिथुन चक्रवर्ती
बोनी कपूर श्रीदेवी की जिंदगी में आने वाले पहले शादीशुदा मर्द नहीं थे। बल्कि उनसे पहले श्रीदेवी का दिल मिथुन चक्रवर्ती पर भी आया था। दोनों का प्यार भी खूब परवान चढ़ा था। जिसकी वजह से मिथुन के घर में भी तुफान आ गया था। पत्नि योगिता बाली के दबाव डालने के बाद मिथुन ने श्रीदेवी से अपनी राहें अलग की थी।
माधुरी दीक्षित – संजय दत्त
माधुरी दीक्षित भी शादीशुदा संजय दत्त से दिल लगा बैठी थीं। संजय दत्त की पत्नी रिचा शर्मा उन दिनो यूएस में कैंसर का इलाज करवा रही थीं। तीन साल बाद जब वह भारत लौटीं तब उन्हें माधुरी और संजय के अफेयर के बारे में पता चला था। हांलाकि, संजय के मुंबई बम धमाकों में फंसने के बाद माधुरी ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे। और इनका प्यार भी शादी के रिश्ते तक नहीं पहुंच पाया था।
श्रद्धा कपूर- फरहान अख्तर
फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ की शूटिंग के दौरान फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर करीब आए थे। दोनों की प्रेम कहानी सुर्खियां बटोरने लगी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान और श्रद्धा का प्यार ही अधुना अख्तर संग उनके तलाक की वजह बना था। वहीं, शक्ति कपूर को श्रद्धा का शादीशुदा शख्स से प्यार करना बिलकुल रास नहीं आया था। जिसके बाद श्रद्धा ने फरहान से अपना रिश्ता तोड़ लिया था।
कंगना रनौत – ऋतिक रोशन
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और विवादित लवस्टोरी रही है। ‘काइट्स’ की शूटिंग के दौरान ही ऋतिक और उनके बीच अफेयर शुरू हो गया था। ऋतिक ने कंगना से शादी का वादा भी किया था। लेकिन बाद में उनके रिश्ते का जो अंजाम हुआ वह सभी ने देखा।
प्रियंका चोपड़ा – शाहरुख खान
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान ने फिल्म ‘डॉन’ में साथ में किया था। उसी दौरान दोनों के अफेयर के किस्सों ने सुर्खियां बटोरी थीं। कहते हैं कि शादीशुदा शाहरुख पर प्रियंका चोपड़ा दिलोजान से फिदा थीं। दोनों की नज़दीकियों के किस्सों की वजह से बादशाह खान के घर में भी भुचाल आ गया था। हालाँकि बाद में यह लवस्टोरी भी अधूरी रह गई।
जीनत अमान – संजय खान
70 और 80 के दशक की सबसे ग्लैमरेस एक्ट्रेस जीनत अमान शादीशुदा संजय खान को दिल दे बैठी थीं। फिल्म अब्दुल्लाह के सेट से दोनों के अफेयर के किस्से शुरू हुए थे। उस वक्त संजय ना सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि तीन बच्चों के पिता भी थे।
रानी मुखर्जी – गोविंदा
हीरो नंबर 1’ गोविंदा की जोड़ी रानी मुखर्जी के साथ खूब जमीं। लेकिन गड़बड़ तब हो गई जब फिल्मी इश्क लड़ाते–लड़ाते रानी मुखर्जी और गोविंदा असल जिंदगी में भी प्यार कर बैठे। शादीशुदा और दो बच्चों के पिता गोविंदा रानी के प्यार में इस कदर पागल हुए कि उन्होने अपना घर भी छोड़ दिया था। गोविंदा की गृहस्थी में भूचाल आ गया था। लेकिन वक्त रहते गोविंदा ने अपनी भूल स्वीकार की और वापस अपनी गृहस्थी में लौट आए, हालांकि खबरों की माने तो गोविंदा और रानी मुखर्जी को उनकी पत्नी ने होटल में रंगेहाथ पकड़ा था जिसके बाद काफी बड़ा बवाल हुआ था।