बॉलीवुड के साथ ही इन अभिनेत्रियों ने देश को भी कहा अलविदा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 80 और 90 के दशक में कई ऐसी अभिनेत्रीया हैं, जिन्होंने अपने किरदार और नाम को जीवनभर के लिए यादगार बना दिया है. अपने फिल्मी करियर में सुपर हिट होने के बावजुद कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपने घर और परिवार को महत्व देते हुए फिल्मी दुनिया को अलविदा कहे दिया है. मगर बॉलीवुड के साथ ही ये खूबसूरत अभिनेत्रियां अपने वतन से काफी दूर जा चुकी हैं.

मीनाक्षी शोषद्रि

बॉलीवुड के साथ ही इन अभिनेत्रियों ने देश को भी कहा अलविदा

पहले नंबर पर हैं मीनाक्षी शोषद्रि, इस अदाकारा का नाम बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार होता है. मीनाक्षी ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. मीनाक्षी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में की हैं.  मीनाक्षी ने साल 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली थी. आज वे इंडस्ट्री से बहुत दूर हैं और अमेरिका में अपने परिवार संग रहती हैं।

रंभा

अभिनेत्रियां

साउथ एक्ट्रेस रंभा ने कनाडा के बिजनेसमैन इंद्रकुमार से अप्रैल 2010 में शादी कर ली थी. रंभा के तीन बच्चे हैं और वे परिवार के साथ टोरंटो में रहती हैं. रंभा ने साउथ फील्मो के साथ ही बॉलीवुड मे भी कई फील्मो मे काम किया था. सलमान खान के साथ ” जुड़वा” और अनिल कपूर के साथ ” घरवाली बाहरवाली” रंभा की सुपर हिट फिल्में रही थी.

सेलिना जेटली

अभिनेत्रियां

सेलिना जेटली बॉलीवुड की सबसे खुबसुरत एक्ट्रेस हैं. सेलिना जेटली भी कई हिट फिल्में की हैं. खासतौर पर उन्हें ‘अपना पैसा मनी-मनी’, नो-एन्ट्री और जानसीन के लिए याद किया जाता है. सेलिना ने बिजनेसमैन पीटर हॉग से साल 2011 में शादी कर ली थी. सेलिना जेटली के बहुत ही क्युट और सुंदर ट्विन्स हैं और फिलहाल सेलिना अपने परिवार साथ अमेरिका में रहती हैं.

सोनू वालिया

अभिनेत्रियां

सोनू वालिया ने साल 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. “दिल आशाना है” फिल्म से सोनू ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इन्हे रेखा, शत्रुधन सिन्हा और कबीर बेदी अभिनित फिल्म ” खून भरी माग” के लिये भी याद किया जाता है.

इंडस्ट्री में सफल होने के बावजुद कुछ सालों बाद उन्होंने करियर को अलविदा कह दिया था. सोनू की पहली शादी एनआरआई सूर्य प्रकाश से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही सूर्य प्रकाश का निधन हो गया था. कुछ समय बाद प्रोड्यूसर प्रताप सिंह से सोनू की दूसरी शादी हुई थी. अब वे यूएस में सेटल हो चुकी हैं.

मुमताज

अभिनेत्रियां

70-80 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्री मुमताज को हर कोई जानता है. मुमताज की कई हिट फिल्मों के साथ ही उन्हे जय-जय शिव शंकर गाने से आज भी लोग याद करते हैं. मुमताज और फिरोज खान की जोड़ी 70-80 के दशक में सुपरहिट जोड़ी मे शुमार होती थी. बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर एक्टिंग की लाइन से काफी दूर होकर मुमताज अब लंदन में बस गईं है.

"