Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी यानी आज के दिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। बस कुछ ही पलों में रामलला अपने स्थान पर विराजमान हो जाएंगे। पूरे देश में राम का नाम गूंज रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया था।
ऐसे में कुछ स्टार्स तो पहले ही अयोध्या (Ayodhya) पहुंच चुके हैं और कुछ बड़ी हस्तियों को सोमवार सुबह से ही अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor),आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
रणबीर-आलिया के ट्रेडिशनल लुक ने जीता फैंस का दिल
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोमवार की सुबह कपल को मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना होते देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया भट्ट ग्रीन कलर की साड़ी पहने हुए बहुत सुंदर लग रही है तो वहीं रणबीर भी धोती-कुर्ता पहने हुए बहुत हैंडसम लग रहे हैं। उनके साथ बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी नजर आए।
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को उनके पति श्रीराम नेने (Shri Ram Nene) के साथ अयोध्या (Ayodhya) के लिए फ्लाइट लेने से पहले पारंपरिक कपड़ों में मुंबई एयरपोर्ट के बाहर देखा गया। कपल ने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन भी किया।
अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) रविवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे। एक्टर ने फ्लाइट के अंदर हाथ में भगवा रामध्वज अपने हाथ में लिए हुए एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “मैं सभी राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंचा हूं। फ्लाइट में अपार भक्ति का माहौल था। हम धन्य हैं, हमारा देश धन्य है! जय श्री राम!”
अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन
#WATCH | Mumbai: Superstar Amitabh Bachchan leaves for Ayodhya.
Pran Pratishtha ceremony of Ayodhya's Ram Temple will take place today. pic.twitter.com/pOecsD92XQ
— ANI (@ANI) January 22, 2024
सदी के महानायक और बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सोमवार सुबह अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान बिग बी सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए नजर आए। उनके साथ बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी अयोध्या पहुंचे हैं।
रजनीकांत और धनुष
अभिनेता रजनीकांत और धनुष कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए।#AyodhaRamMandir #Rajnikant pic.twitter.com/fbQUOvTaQs
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) January 21, 2024
भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से एक दिन पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपने दामाद धनुष (Dhanush) के साथ अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना हुए। जब एक्टर फ्लाइट लेने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके फैंस का वहां हुजूम उमड़ पड़ा।
रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम
न्यूली वेड कपल रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) को अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना होने से पहले हवाई अड्डे के बाहर देखा गया। रणदीप ने मीडिया के साथ “जय श्री राम” के नारे भी लगाए। उद्घाटन के बारे में पूछे जाने पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने कहा, “यह भारत के लिए बड़ा दिन है।”
अयुष्मान खुरान और जैकी श्राफ
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) को भी राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी सितारों के साथ वो भी अयोध्या (Ayodhya) पहुंच चुके हैं। इस दौरान एक्टर व्हाइट कुर्ता पायजामा के साथ जैकेट पहने स्पॉट हुए। एक्टर ने पैपराजी को जमकर पोज दिए और खूब तस्वीरें क्लिक कराईं। वहीं एक्टर जैकी श्राफ (Jackey Shroff) को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है वह अपने हाथ में पौधा लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं।
कंगना रनौत
#WATCH | Uttar Pradesh: Actress Kangana Ranaut participates in cleanliness drive at Hanuman Garhi Temple in Ayodhya.
She is in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony tomorrow. pic.twitter.com/LpElT3ROdf
— ANI (@ANI) January 21, 2024
बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी रविवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंच चुकी है। इस दौरान उन्होंने अयोध्या के एक मंदिर में सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया। लाल और गोल्डन रंग की रेशमी साड़ी में कंगना रनौत को हनुमान गढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाते देखा गया।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए साउथ सुपरस्टार प्रभास ने दिया 50 करोड़ का दान! जीता हर हिंन्दुस्तानी का दिल
मोहम्मद शमी का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली, विवाद और कुछ दिलचस्प जानकारियां