Posted inक्रिकेट

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

बॉलीवुड के सितारों की पॉपुलैरिटी की चर्चा पूरी दुनिया में है. वे अपनी फिल्मों में निभाने वाले किरदारों की वजह से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन आप ये शायद ही जानते होंगे कि किसी फिल्म को साइन करने से पहले इन सितारों की कुछ अजीब सी डिमांड्स होती है और ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये बचपन से ही ऐसे हो, लगता है इनकी स्टारडम की वजह से ये ऐसे डिमांडिंग हो चुके हैं. मजबूरन डायरेक्टर को इनकी ये शर्ते माननी पड़ती हैं. आज इस सूची में हम आपको कुछ ऐसे ही पॉपुलर स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी डिमांड्स से सबको चौंका दिया.

1.अक्षय कुमार

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

बॉलीवुड में खतरनाक खिलाड़ी के नाम से मशहूर है अक्षय कुमार. अक्षय अपनी पर्सनल लाइफ पूरी तरह डिसिप्लिन में बिताते है. अब बात करे अक्षय की डिमांड की तो, वे कोई भी फिल्म साइन करने से पहले रविवार के दिन की छुट्टी की मांग करते है.

2 .सलमान खान

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

जैसा कि आपको पता है सलमान खान बॉलीवुड में दबंग के नाम से जाने जाते है. सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक है. खबरों की माने तो सलमान खान कोई भी फिल्म साइन करने से पहले ये शर्त रखते की फिल्म में किसी तरह का लिप लॉक सीन या फिर कोई इंटिमेट सीन ना हो.

3 . करीना कपूर

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

करीना कपूर खान एक समय की सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने एक के बाद एक फिल्में फैन्स को तोहफे में दी हैं. लेकिन नवाब खान की पत्नी काफी डिमांडिंग हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमे ये पता चला है कि करीना सिर्फ ए लिस्ट वाले किरदार कि ही फिल्म साइन करती है. उन्हें साइड रोल निभाना बिल्कुल भी पसंद नहीं.

4 .कंगना रनौत

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

बॉलीवुड की ग्लेमरस क्वीन कंगना कि बात करे तो उन्हें एक्टिंग के मामले में कोई नहीं पछाड़ सकता. कंगना अपने साथ अपनी खास जरुरते पूरी करने के लिए एक पर्सनल असिस्टेंट को रखती जो की कंगना से जुड़ी उनकी हर एक चीज का पूरा ध्यान रखे. और जब भी किसी शूटिंग पर कंगना को जाना होता है तो वो अपने पर्सनल एसिस्टेंट को अपने साथ ही ले जाती है. इसके अलावा कंगना की ये शर्त होती है कि उनकी मूवी को तब तक रिलीज़ नहीं किया जाए जब तक उनकी पेमेंट क्लियर न हो जाए.

5 .ऋतिक रोशन

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

ऋतिक रोशन को तो आप बखूबी जानते होगा, वे अपने चार्म और एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके है. ऋतिक, बॉलीवुड के सुपरस्टार में से एक है. ऋतिक कोई भी फिल्म साइन करने से पहले पर्सनल जीम रखने की डिमांड करते है, उनका कहना है कि शूटिंग के दौरान भी वे अपने आप को फिट रख सकें इसीलिए वे जिम की डिमांड करते हैं. ऋतिक की डिमांड यही खत्म नहीं होती. जिम की डिमांड के अलावा रितिक शूटिंग पर अपना पर्सनल शेफ भी साथ लेकर जाते हैं.

6 .अली जफर

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

2012 में आई फिल्म लंदन पेरिस न्‍यूयॉर्क में अदिति राव हैदरी के साथ उनके किसिंग और इंटिमेट सीन थे, लेकिन अली ने इनकार कर दिया.अली ज़फर सलमान खान की तरह ही नो किसिंग फंडे को अपनाते हैं. इनके अकॉर्डिंग सिर्फ एक्टिंग और दमदार स्टोरी ही फिल्म को हिट कर सकती है. ये हीरो-हेरोइन के बैडरूम सीन से किसिंग सीन से कुछ फर्क नहीं पड़ता है. फिल्म लन्दन पैरिस न्यूयौर्क में डायरेक्टर को इनके हमशक्ल से काम चलाना पड़ा था.

7 .शाहरुख़ ख़ान

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

दोस्तो शायद आप को पता होगा कि शाहरुख खान को घोड़ो से बेहद डर लगता है. उन्होंने अपनी कई फिल्मो को इसी वजह से मना कर दिया क्योंकि उसमे उनको हॉर्स राइडिंग करनी थी. अपने बॉडी कॉपी वाले से कई फिल्मे करने के बाद कई सालो तक आज भी शाहरुख़ खान हॉर्स राइडिंग के लिए मना कर देते हैं,या यू कह सकते हैं कि यही उनकी शर्त है.

8 .तनुज विरवानी

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

तनुज वीरवानी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. उनका कहना है कि उन्हें बचपन में बहुत प्यार मिला, क्योंकि वो एकलौते थे. इसी प्यार के कारण उनको एक डर सा लगा रहता है कि कहीं कोई सांप उनको काट ना ले, इसी कारण फिल्मो में अगर कोई ऐसा सीन हो जिसमे सांप हो तो तनुज उस सेट से गायब हो जाते हैं.

9 .प्रियंका चोपड़ा

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

हॉलीवुड का रुख़ करने वाली देसी गर्ल ने अमेरिकन टीवी शो ‘Quantico’ और ‘Baywatch’ को करने से पहले ही किसी भी तरह का कोई भी न्यूड सीन देने से मना कर दिया था, क्योंकि उनको कही न कहीं अपने हिंदुस्तानी होने का आभास रहा होगा.

10 .सनी लियोनी

10 बॉलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही फिल्में साइन करते हैं, नंबर-2 पर होगा गर्व

दोस्तों आप सभी जानते है की सनी लियोनी किस तरह से और कहां से फ़िल्मी जगत में आई हैं. बावजूद इसके कुछ फिल्मो को करने के बाद सनी लियोनी ने किसिंग सीन देने से मना कर दिया. धन्य हो हिंदुस्तानी फ़िल्मी जगत जिन्होंने सनी लियोनी को बदल दिया और साथ ही इनके विचार भी बदल दिए.