ये भोजपुरी स्टार एक्टिंग से ज्यादा राजनीति में हैं एक्टिव, इस पार्टी के हैं स्टार नेता

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं भोजपुरी के ये सुपरस्टार्स, अपनी एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज की वजह से ये भी देशभर में फेमस हैं. भोजपुरी एक्टर रवि किशन, मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, सिंगर पवन सिंह, दिनेश लाल यादव उर्फ़ ‘निरहुआ’ सिर्फ बिहार और यूपी नहीं पूरे देश में फेमस हैं.

ये भोजपुरी स्टार एक्टिंग से ज्यादा राजनीति में हैं एक्टिव, इस पार्टी के हैं स्टार नेता

इन एक्टर की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं. वहीं बॉलीवुड के स्टार्स की तरह भोजपुरी स्टार्स भी  राजनीति की चकाचौंध भरी दुनिया से दूरी नहीं बना सके हैं. ऐसे कई भोजपुरी स्टार्स हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा मुकाम कमाने के बाद राजनीति में भी अपना दम दिखा रहे हैं.

इन भोजपुरी कलाकारों को तो लोग एक्टर के रूप में पसंद ही करते थे, लेकिन नेता के रूप में और भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ये एक्टर्स सिर्फ एक्टिंग ही नही बल्कि राजनीति भी बखूबी करना जानते हैं.  जानिए वह कौन कौन से एक्टर ने एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी एक्टिव हैं.

रवि किशन

भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन का पूरा नाम रविंद्र श्याम नारायण शुक्ला है. रवि किशन फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन आज के समय में उन्होंने एक्टिंग छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. जानकारी के मुताबिक रविकिशन भाजपा के सांसद हैं, उन्हें जनता ने चुना है. वह तब लोकसभा पहुंचे हैं. यूपी की राजनीति में रविकिशन काफी एक्टिव रहते हैं.

ये भोजपुरी स्टार एक्टिंग से ज्यादा राजनीति में हैं एक्टिव, इस पार्टी के हैं स्टार नेता

मनोज तिवारी

भोजपुरी के फेमस सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी भी एक्टिंग छोड़ भाजपा की टिकट पर लोकसभा में चुनकर पहुंचे हैं. वह भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष पद को भी संभाल चुके हैं.

ये भोजपुरी स्टार एक्टिंग से ज्यादा राजनीति में हैं एक्टिव, इस पार्टी के हैं स्टार नेता

मनोज तिवारी व रविकिशन भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे हैं, ये राजनीति में खूब एक्टिव हैं.

कुणाल सिंह

एक्टर कुणाल सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. वह अक्सर फिल्म  में पिता के रोल में दिखाई देते हैं. कुणाल सिंह भी राजनीति में अपना हाथ आजमा चुके हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. ऐसे में वह दोबारा लोकसभा चुनाव में अपना हाथ आजमा सकते हैं.

ये भोजपुरी स्टार एक्टिंग से ज्यादा राजनीति में हैं एक्टिव, इस पार्टी के हैं स्टार नेता

संजय यादव

भोजपुरी एक्टर संजय यादव भी राजनीति में कदम रख चुके हैं. संजय कई फिल्मों में अदाकारी कर चुके हैं. वह साल 2015 में संजय सिंह राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई थी.

ये भोजपुरी स्टार एक्टिंग से ज्यादा राजनीति में हैं एक्टिव, इस पार्टी के हैं स्टार नेता

निरहुआ ने पहले सपा से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें वहां हर का सामना करना, जिसके बाद भाजपा का थाम लिया दामन  

दिनेश लाल यादव

दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उन्होंने अपने नाम पर  कई भोजपुरी फिल्में बना चुके हैं. निरहुआ की फैन फॉलोइंग जबरदस्त हैं. उनके लाखों चाहने वाले हैं. इस सब चकाचौंध के अलावा दिनेश सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल नहीं हुई, लेकिन उन्होंने बाद में उन्होंने सपा का दामन छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिया था.

ये भोजपुरी स्टार एक्टिंग से ज्यादा राजनीति में हैं एक्टिव, इस पार्टी के हैं स्टार नेता

"